मतदान के अंतिम दिन इंदिरा ने भरे नामांकन के पर्चे
बेगूसराय /अजय शास्त्री:- बेगूसराय के बछवारा विधानसभा सीट से बेगूसराय जिले के पूर्व जिला पार्षद अध्यक्ष इंदिरा देवी में नामांकन निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में कराया जहां इंदिरा में नामांकन दर्ज करवाया वही बताया कि मेरा पूरा परिवार आज भी बीजेपी गठबंधन को को मानता है परंतु मेरे और मेरे परिवार के साथ टिकट बंटवारे में छलावा किया गया मां बछवारा की जनता का वर्षों से सेवा करता रहा हूं ।और मुझे बछवा रा की जनता ने एक बार फिर मुझे निर्दलीय प्रत्याशी ही सही के रुप में बुलाया है और सेवा करने का अवसर प्रदान किया है कुमारी इंदिरा ने बताया कि बेगूसराय जिला बाढ़ से ग्रसित जिला है और बछवारा समस्तीपुर के बॉर्डर होने के कारण बार-बार बछवारा की जनता को बाढ़ और सुखाड़ कि सामना करना पड़ता है लोग घर से बार-बार बेघर हो जाते हैं परंतु आज तक किसी विधायक ने विधानसभा में बांध की मांग नहीं की है अगर मैं विधायक बनती हूं तो सबसे पहले बांध का कार्य करवा कर यहां की जनता को बाद से बचाव हेतु कार्य करने की मैं पहली प्राथमिकता दूंगी