*जमशेदपुर में अपराध जगत की खबरें*
*गोलमुरी में मारपीट, काउंटर केस दर्ज*
गोलमुरी थाना क्षेत्र के केवल बस्ती पिछले दिनों हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है. एक पक्ष से कृष्णा कुमार प्रसाद ने शिवजी यादव, मुन्ना उर्फ प्रताप यादव, पप्पू यादव, पिंटू यादव , कन्हैया यादव , हरेराम यादव, राहुल यादव, मोहित यादव, समीर यादव, विपिन शुक्ला के खिलाफ नाजायज मजमा बनाकर मारपीट गाली गलौज करने तथा मोबाइल एवं सोने का गहना छिनतई करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया है. घटना बुधवार को कैरेज बस्ती चौक पर हुई है . दूसरी ओर शिव जी यादव ने भी मामला दर्ज कराया है. शिवजी यादव के बयान पर दर्ज किए मामले में कृष्णा कुमार प्रसाद, शैलेन्द् प्रसाद, शशि भूषण प्रसाद, दीपक कुमार, अमन कुमार, दिवाकर कुमार , ममता देवी प्रिया कुमारी के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज तथा धमकी देने का आरोप लगाते हुए काउंटर दर्ज करवाया है.
*पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज*
कदमा पुलिस ने विद्युत आपूर्ति प्रशाखा शास्त्री नगर के कनीय अभियंता गंभीर राजभर के बयान पर हीरालाल शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी , अमल कुमार गुप्ता, इंद्रजीत प्रसाद गुप्ता , श्याम लाल यादव और मोहम्मद यूसुफ के खिलाफ अवैध तरीके से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
*बलात्कार पीड़िता ने आत्महत्या की*
धालभूमगढ़ थाना के सीताराम डांगी प्रशिक्षु अनि ने संजय मुंडा जोगारो गांव निवासी के खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने और आत्महत्या के लिए दुषप्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.
*बिजली चोरी का मामला दर्ज*
परसुडीह थाना में आनंद कुमार कश्यप कनिया विद्युत अभियंता बागवेड़ा ने परशु कुमार दास, दुलाल दास, श्यामपद, स्वपन कुमार, सुबोध कामत , प्राण वादा के खिलाफ विद्युत ऊर्जा की चोरी का रूप लगाते हुए मामला दर्ज कराएं हैं.
*अपहरण कर फिरौती मांगी*
चाकुलिया के टीचर कालोनी निवासी सुखदेव पाल ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मंगलवार को रानी लॉज के पीछे लेजाकर जान मारने की धमकी देकर फिरौती की मांग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
*विद्युत ऊर्जा की चोरी का मामला दर्ज*
चकुलिया में भी विद्युत चोरी का मामला दर्ज हुआ है. जिसमें दीपक कुमार के बयान पर श्री माधव, इंद्र कुमार , विष्णु कांत शर्मा, भरत कुमार शर्मा के खिलाफ अवैध रूप से टोका लगाकर विद्युत ऊर्जा की चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
*जुगसलाई में बिजली विभाग का छापा*
जुगसलाई में भी विद्युत ऊर्जा की चोरी का मामला दर्ज किया गया है. इमरान मुर्तजा के बयान आरुषि गति, सरफराज अहमद के खिलाफ विद्युत ऊर्जा की चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
*बर्मामाइंस सिरिस्ता में सरकारी कार्य में बाधा का मामला*
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के पुलिस सीरिश्ता में संजय शर्मा गैरेज कालोनी निवासी और एक अज्ञात के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है .दूसरी ओर संजय शर्मा के बयान पर संजय मंडल, हरेश राव उर्फ सरम, राजेश गिरी उर्फ़ बंगाली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चाय दुकान कैरेज कालोनी में एक राय होकर जान मारने की नीयत से मारपीट का आरोप लगाते मामला दर्ज किया गया है.
*महिला के साथ मारपीट*
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी निवासी गीता देवी ने संजय शर्मा , आनंद शर्मा और मंजू शर्मा के खिलाफ गाली गलौज और मारपीट कर पैसा छिनतई का आरोप लगाया गया है . रितु थापा को भी इसमें आरोपी बनाया गया है.
*जाली दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी*
परसुडीह थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर निवासी मधुसूदन भगत ने नीला भगत, सनातन भगत , जितेन भगत के खिलाफ षड्यंत्र के तहत गाली दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है . आरोपों में कहा गया है कि उपरोक्त लोगों ने धमकी भी दी है.