जामताड़ा: सचिव, पंचायत राज मंत्रालय,भारत सरकार/ सचिव , पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखण्ड सरकार,राँची तथा उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जामताड़ा के पत्र में निहित आदेश के आलोक में जल जीवन मिशन के तहत जागरूकता हेतु दिनांक 2 से 15 अक्टूबर तक राज्य व्यापी अभियान मानाने के सम्बन्ध में कुंडहित प्रखंड में व्यपाक रूप से जागरूकता कार्यक्रम किया गया।इस क्रम में गुरुवार को “विश्व हाथ धुलाई दिवस” के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंडहित गिरिवर मिंज के अगुवाई में प्रखंड परिसर में सभी विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारीयों का हाथ धुलाई अभ्यास व कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी देते हुए शपथ ग्रहण समारोह किया गया।कुंडहित प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के लगभग सभी ग्रामों में मुखिया एवं जल सहिया के अगुवाई में हाथ धुलाई, कोरोना बिमारी से बचाव के लिए हमेशा खाने से पहले ,शौच के बाद तथा बहार से घर आने पर साबुन व पानी से अच्छे से हाथ धुलाई करने के बारे में जानकारी दी गई व अभ्यास कराया गया। साथ ही घर से बाहार जाने पर मास्क या फेस कवर का प्रयोग करने, स्वयं से दूसरे की दुरी दो गज तक बनाये रखने व भीड़ भाड़ वाले एरिया से यथासाध्य अपने को दूर रखने की जानकारी दी गई।अगर किसी को सर्दी, खासी, बुखार एबं स्वास लेने में कठिनाई हो तो सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोविड-19 का जाँच कैंप में निःशुल्क सैंपल देकर जाँच कराने की सलाह दी गई। ताकि कोरोना का संक्रमण से परिवार व ग्रामीण को बचाया जा सके तथा इसका रोकथाम किया जा सके !इस कोरोना के लम्बे काल में हाथ धुलाई अभ्यास एक बहुत ही अच्छा बचाव का कारक है। जिसे सभी को आदत डालने हेतु प्रखंड समन्वयक मोहम्मद रफिक हुसैन द्वारा कार्यक्रम में बताया गया।कार्यक्रम में सभी मुखिया, स्वच्छता ग्राही आशीष गोप,सभी ग्राम के जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, सेविका, ग्रामीण एवं ग्रामीण बच्चा- बच्ची ने बढ़चढ़ कर भाग लिए। सरकार का इस जनोपयोगी अभियान को सफल करने हेतु खुले में शौच मुक्त समाज एवं साफ- सफाई पर जोर देने के लिए ग्रामीणों की सहभागिता के लिए आह्वान किया गया।