नई दिल्ली . एक स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस ठंडे और अंधेरे वातावरण में बैंक नोट, फोन पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है. ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी की स्टडी में यह खुलासा हुआ है. रिसर्चर्स ने कोरोना वायरस को तीन तापमान पर एक्टिव रहने का अध्ययन किया. जिसमें पता चला कि वायरस के एक्टिव रहने की दर तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ कम होती गई है.
वैज्ञानिकों के अनुसार, 20 डिग्री सेल्सियस पर कोरोना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है और चिकने और सपाट सतह जैसे मोबाइल फोन की स्क्रीन, ग्लास, स्टील और प्लास्टिक नोटों आदि पर 28 दिन तक एक्टिव रह सकता है. 30 डिग्री तापमान पर कोरोना वायरस के एक्टिव रहने की दर घटकर 7 दिन पर आ गई और 40 डिग्री तापमान पर यह दर सिर्फ 24 घंटे रह गई.
रिसर्च में यह भी पता चला है कि खुरदरी सतह पर कोरोना वायरस 14 दिन तक एक्टिव रह सकता है लेकिन अगर खुरदरी सतह पर वायरस को ज्यादा तापमान मिलता है तो उसके एक्टिव रहने की दर घटकर 16 घंटे से भी कम हो जाती है.
बता दें कि इससे पहले की एक रिसर्च में दावा किया गया था कि गैर खुरदरी सतह पर वायरस 4 दिन तक ही एक्टिव रह सकता है. वायरोलॉजी जर्नल में छपी एक रिसर्च में यह दावा किया गया था.