जामताड़ा: मंगलवार को बागडेहरी थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर सोशल डिस्टेंसींग को ध्यान में रखते हुये शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी!बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने किया!मौके पर थाना प्रभारी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि दुर्गा पूजा में इस बार जुलूस नही निकालना है!कहा कि पूरी दुनिया कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से जुझ रहे है!इसी को देखते हुये सावधानी बरतनी है!भीड़-भाड़ किसी भी हाल में नही होना है!थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत होती है तो बेहीजक सूचना दे!कहा पुलिस हमेशा आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है!थाना प्रभारी ने लोगों से क्षेत्र में मेले के बारे में जानकारी लिया!जिसमें लोगों ने कहा कि थाना क्षेत्र में कही भी दुर्गा पूजा के अवसर पर मेला का आयोजन नही होता है!वही लोगों ने कहा कि बागडेहरी थाना क्षेत्र शांतिप्रिय क्षेत्र है!कहा यहां हिन्दु-मुस्लीम भाई-चारे के साथ सभी धर्म के पर्व मनाते है!वही लोगों ने कहा कि सटकी और चंद्रवादमोड़ पर पुलिस की थोड़ी चौकसी बढ़ाने की आवश्यकता है!मौके पर एएसआई रामेश्वर ठाकुर,एएसआई मनोज हांसदा,पंसस अरूण मुखर्जी, कुतुबुद्दीन खान, नारायण घोष, भुट्टु खान, मंटू माल, सलीम सेख,छोटन राय, कृष्ण दास, बासु गोराय आदि मौजूद थे!
शांति समिति की बैठक में सटकी व चंद्रबाद मोड़ पर पर्व के दौरान विशेष नजर रखने की लोगों ने की मांग
Previous Articleराम बाबू सिंह एवं उनके समर्थकों के द्वारा लिया गया फैसला असंवैधानिक – चन्द्रनाथ बनर्जी
Next Article कोरोना टेस्ट कराकर खिलाड़ियों ने खेला मैच