बिष्टुपुर के धातकीडीह में दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से फैली सनसनी दो बुजुर्ग जख्मी
दोनों के पैर में लगी है गोली एक को टीएमएच और दूसरे को एमजीएम में किया गया है भर्ती
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह इब्राहिम होटल के सामने दिन के 2:00 बजे अपराधी चरित्र के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में दो बुजुर्ग राहगीरों को पैर में गोली लगी है. 1 को टीएमएच में और दूसरे को एमजीएम हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. दोनों ही व्यक्ति खतरे से बाहर बताए जाते हैं . इस संबंध में जानकारी देते हुए बिष्टुपुर थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया की धातकीडीह का रहने वाला अपराधी चरित्र का सलमान खान और उसके विरोधी फिरोज उर्फ आलम के बीच इब्राहिम होटल के सामने किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हुआ. इतने में सलमान ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाली और ताबड़तोड़ चार-पांच राउंड फायर किया. गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई . काफी लोग जमा हो गए . इस बीच फायरिंग करने वाला सलमान खान वहां से फरार हो गया. घटना के समय पास से गुजर रहे दो बुजुर्ग लोगों को पैर में गोली लग गई .सूचना मिलते ही सीसीआर डीएसपी अरविंद कुमार और बिष्टुपुर थाना प्रभारी रण विजय शर्मा मौके पर पहुंचे घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है . अपराध कर्मी सलमान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस की टीम ने उसके घर पर दबिश दी है . उसके परिवार पर दबाव बनाया गया है कि वे लोग उसे कानून के हवाले करने में सहयोग करें . थाना प्रभारी रणविजय शर्मा ने बताया कि सलमान पुराना अपराधी है . उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और गोली चलाने का मामला दर्ज है . इन दिनों वह जमानत पर जेल से बाहर है.