■ *राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिले में धूम-धाम से सम्पन्न, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।*
■ *स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई का कार्यक्रम भी सम्पन्न,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश*
■ *बापू का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय:-अनुमंडल पदाधिकारी*
आज दिनांक 02 अक्टूबर 2020 को जामताड़ा जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम प्रिय बापू के दिखाये गये मार्ग पर चलेंगे। बापू सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने अहिंसा के बल पर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी। उन्होंने सपना स्वच्छ भारत का सपना देखा था वे चाहते थे कि देश का प्रत्येक गांव, मोहल्ला सब साफ सुथरा हो। वो कहते थे कि स्वच्छता में देवत्व का निवास होता है।
अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पाण्डेय एवं अन्य ने इस अवसर पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता को बढावा देने हेतु प्रेरित किया। कहा कि हम सभी को अपने जीवन मे स्वच्छता को बढावा देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील कर कहा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करने, यत्र तत्र कचड़ा नहीं फेंकने का संकल्प लें साथ ही अपील किया कि स्वयं भी तंबाकू का सेवन करने से बचें दूसरे को भी तंबाकू सेवन करने से रोकें।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय श्री रमाश्रय दास,अंचल अधिकारी श्री आशिम बाड़ा, जनप्रतिनिधि गण,अनुमंडल कार्यालय के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।