बीजिंग. दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग नगर पालिका में रविवार को कोयले की खदान में फंसे सोलह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. मौत का कारण कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिक मात्रा बताई जा रही है. वहीं एक व्यक्ति की जान बचा ली गई जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, खदान में जलने वाली बेल्ट से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस अत्यधिक मात्रा में निकलने लगी जिससे वहां मौजूद 17 लोग फंस गए. ताजा जानकारी के अनुसार अब इनमें से 16 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
सूचना मिलने पर 75 सदस्यीय बचाव दल ने खदान में प्रवेश किया और 30 चिकित्सा कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटना किजांग जिले के सोंगजो कोयला खदान में हुई. जानकारी के अनुसार यह एक स्थानीय कंपनी है.