जामताड़ा: बुधवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रमुख रोबोनी मुर्मू की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई!बैठक में मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक रामवृक्ष महतो उपस्थित थे!डायरेक्टर श्री महतो ने कहा कि पंचायत समिति के फंड में राशि आया है!कहा कि कार्यन्वयन तय नही हुआ है! बहुत जल्द तैयार हो जाएगा! वही बीडीओ सह सीओ गिरिवर मिंज ने कहा की 17 सितंबर से 30 सितंबर तक वैसे छूटे हुए योग्य लाभुक जिनका राशन कार्ड नहीं है वह अपना ऑनलाइन कराये !जिसका राज्य स्तरीय पदाधिकारी जांच करेंगे जांच में योग्य पाए जाने पर नवंबर से खाद्यान्न मिलेगा! मौके पर सीडीपीओ रीता बेसरा,बीईईओ एस्थेर मुर्मू , सिंचाई विभाग एसडीओ मोहम्मद शमीम अंसारी ,प्रभारी कृषि पदाधिकारी सदानंद मेहता, पंचायत समिति गण उपस्थित थे!