शैक्षणिक व्यवस्था की परिकल्पना में स्मार्ट क्लास एक बेहतरीन साधन- डीपीओ।उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में पंचायत योजना से बने स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन।
खोदावंदपुर/बेगूसराय. सरकारी विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक व्यवस्था की परिकल्पना में स्मार्ट क्लास एक बेहतरीन साधन है.विद्यालय में बेहतर शिक्षण व्यवस्था की रीढ़ कुशल शिक्षक होते हैं. स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों में देखकर सीखने की प्रवृति बढ़ती है.उपर्युक्त बातेें डीपीओ माध्यमिक राजकमल कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया में पंचायत योजना से बने स्मार्ट क्लास के उदघाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूली बच्चों को डिजिटल तरीके से पढ़ाई करवाने पर शिक्षा का एक अलग माहौल बनेगा. स्मार्ट क्लास बच्चों को विषय में मजबूत पकड़ दिलाने में सहायक सिद्ध होगा.इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति दिलचस्पी भी बढ़ेगी. इस अवसर पर बीडीओ राघवेन्द्र कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में स्मार्ट क्लास प्रत्येक विद्यालय की मूलभूत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच इस विद्यालय ने छात्र-छात्राओं के लिए जितनी सुविधाओं को जुटाया है, वह सराहनीय है. यह स्कूल दूसरे विद्यालयों के लिए नजीर है. निजी विद्यालयों की तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस यह विद्यालय बच्चों को आधुनिक तकनीक से शिक्षित करने का प्रयास कर रहा है. वहीं रोसड़ा के बीडीओ अनुरंजन कुमार ने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के दौर में तीन वर्ष पूर्व से ही इस विद्यालय ने स्मार्ट क्लास शुरू कर जिले के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों के लिए आइकॉन का काम किया है. आज दूसरा स्मार्ट क्लास इस विद्यालय के बढ़ते कदम का प्रतीक है. विद्यालय के बेहतर प्रबंधन का परिणाम है कि यह आगे बढ़ रहा है. दौलतपुर पंचायत के मुखिया सुरेंद्र पासवान ने कहा कि अब डिजिटल शिक्षा ग्रहण करने के लिए बच्चों को शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. इन्हें स्मार्ट शिक्षा अर्जन के लिए अपना जगह परिवर्तन करना नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि दौलतपुर पंचायत वासियों के लिए गर्व की बात है कि मध्य विद्यालय दौलतपुर नवटोलिया जैसा बेहतर स्कूल उनके पास है. इससे पूर्व अतिथियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया गया.इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत की.वहीं आगत अतिथियों को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो अब्दुल्लाह के द्वारा मिथिला की पाग व चादर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद कुमार महतो, डीडीओ मुनीब आलम, कुमारी ममता भारती, एचएम ईसा कलीम, पंचायत सचिव राममणि सिंह, जेई भरत कुमार, लेखापाल मोहिनीश्री सहित अन्य लोग मौजूद थे.