जमशेदपुर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव तनवीर आलम का स्वागत
आज दिनांक 21 सितंबर को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सह मंत्री आलम गिर आलम जी के पुत्र तनवीर आलम के निजी कार्यो से शहर पहुंचने पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव डॉ परितोष सिंह के नेतृत्व में स्वागत किया गया. साथ ही एक बैठक कर संगठन पर चर्चा की गई. आने वाले दिनों में युवा कांग्रेस संगठन में नए युवाओं को मौका देने को लेकर रणनीति तय की गई. साथ ही वर्तमान में केंद्र सरकार की रोजगार नीति फेल होने के कारण करोड़ों युवाओं के बेरोजगार हो जाने के कारण पूरे देश में युवाओ का भरोसा कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर आने वाले दिनों में भाजपा के खिलाफ जोरदार आंदोलन को लेकर हल्ला बोल करेगी.
तनवीर आलम युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं जिससे युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने को लेकर काफी गम्भीर है.
आज बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, परविंदर सिंह, संजीव रंजन, पवन तिवारी, आमिर सोहेल, नौशाद बबलू, गोपाल यादव,सुशील तिवारी, शिबू सिंह, बिजेंद्र साहु, देबाशीष घोष,दिनेश सिंह, अमित कुमार, गुरप्रीत सिंह,सहित कई लोग मौजूद थे.