मुंबई. बॉलीवुड की अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार एवं शिवसेना के बीच जारी तनातनी के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली ने प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से रविवार को मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 45 मिनट तक चली. इस दौरान एक्ट्रेस ने राज्यपाल के सामने अपनी बात रखीं.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की इस मुलाकात के बाद एक बार फिर राजनीति तेज हो गयी है. मालूम हो कंगना रनौत के महाराष्ट्र को लेकर दिये गये बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार और अभिनेत्री के बीच विवाद बढ़ गया.
राज्यपाल से मुलाकात के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि मेरे साथ जो अन्याय हुआ है उसके बारे में राज्यपाल से बात हुई. वो हमारे सबके अभिभावक हैं. कंगना ने कहा कि मैं राज्यपाल कोश्यारी से मिली और उनसे मेरे साथ हुए अन्यायपूर्ण व्यवहार के बारे में बताया. मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा ताकि युवा लड़कियों सहित सभी नागरिकों का विश्वास व्यवस्था में बहाल हो. मैं भाग्यशाली हूं कि राज्यपाल ने एक बेटी की तरह मेरी बात सुनी.
वहीं महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने यहां अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले में अवैध निर्माण ढहाये जाने के बारे में नाराजगी प्रकट की थी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें मौजूदा शिवसेना नीत सरकार से कोई समस्या नहीं है और उन्होंने शासन में हस्तक्षेप नहीं किया है.