मुंबई. कंगना रनोट और शिव सेना सांसद संजय राउत के बीच चल रही ज़ुबानी जंग के बीच मुंबई में कंगना की प्रोडक्शन कम्पनी के ऑफि़स पर बृह्नमुंबई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन यानि बीएमसी ने छापा मार दिया. बीएमसी के अधिकारी कंगना के दफ़्तर में गैरकानूनी निर्माण की जांच कर रहे हैं. कंगना ने कहा कि उन्होंने कुछ भी गैरकानूनी काम नहीं किया है.
कंगना ने ट्विटर के माध्यम से छापामारी की जानकारी दी. ट्वीट में लिखा- यह मुंबई में मणिकर्णिका फि़ल्म्ज़ का ऑफि़स है, जिसे मैंने पंद्रह साल मेहनत करके कमाया है. मेरा जि़ंदगी में एक ही सपना था, मैं जब फि़ल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना ख़ुद का ऑफि़स हो. मगर लगता है, यह सपना टूटने का वक़्त आ गया है. आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं.
कंगना ने आगे लिखा- उन्होंने जबरन मेरे ऑफि़स पर कब्ज़ा कर लिया है. नापजोख कर रहे हैं. जब मेरे पड़ोसियों ने विरोध किया तो उन्हें भी धमका रहे हैं. उनकी भाषा कुछ इस तरह थी- वो जो मैडम है, उसकी करतूत का परिणाम सबको भरना होगा. मुझे बताया गया है कि कल मेरी प्रॉपर्टी को गिराया जाएगा.
मेरे पास सारे कागज़ात हैं. बीएमसी की अनुमतियां हैं. मेरी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं है. अवैध निर्माण दिखाने के लिए बीएमसी को एक स्ट्रक्चर प्लान के साथ नोटिस भेजना चाहिए. आज उन्होंने बिना पूर्व सूचना के मेरी जगह पर छापा मारा है, कल को इसे गिरा भी देंगे. कंगना ने ट्वीट्स के साथ वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें बीएमसी के लोग जांच-पड़ताल करते नजऱ आ रहे हैं.
48 करोड़ का है कंगना का ऑफि़स
कंगना ने इसी साल जनवरी में मुंबई के पॉश पाली हिल इलाक़े में अपने शानदार ऑफि़स की शुरुआत की थी. एक रिपोर्ट के अनुसार, कंगना के ऑफि़स की कीमत लगभग 48 करोड़ रुपये है. पाली हिल में बंगला नंबर 5 को ऑफि़स में तब्दील किया गया है. अपने सपनों के स्टूडियो और ऑफि़स बनाने के लिए कंगना ने काफ़ी मेहनत की है. इसका इंटीरियर डिज़ाइनर शबनम गुप्ता ने बनाया था. इसकी झलक एक मैगज़ीन के फोटोशूट के ज़रिए बाहर आयी थी.