*शहर में कोरोना का कहर जारी टीएमएच में रविवार को तीन लोगों की मौत*
*मृतकों में दो महिला और दो पुरुष शामिल*
जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमण से मौत का सिलसिला जारी है रविवार को कोरोना से चार लोगों ने दम तोड़ दिया है सभी का इलाज टीएमएच में चल रहा था इस तरह कोरोना से अब तक शहर में 134 लोगों की मौत हो चुकी है रविवार को इस संक्रमण से दो महिला और दो पुरुष कुल 4 लोगों की मौत हुई है
मृतकों में मानगो की रहने वाली 55 वर्षीय महिला नेट टीएमएच में दम तोड़ दिया है 21 जुलाई को तेज बुखार और सिर में दर्द के बाद महिला को टीएमएच में भर्ती किया गया था रविवार को उसने दम तोड़ दिया है इसके अलावा सोनारी दोमुहानी निर्मल नगर की रहने वाली 59 साल की महिला की इलाज के दौरान टीएमएच में मौत हो गई है 16 जुलाई को बुखार और के दस्त के बाद उसे टीएमएच में भर्ती किया गया था महिला को कोई पहले से गंभीर बीमारी नहीं थी अस्पताल में रहने के दौरान ही सैंपल टेस्ट में उसे पॉजिटिव पा लिया गया था परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह अवैध कॉलोनी निवासी 78 वर्षीय पुरुष की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है उसे शनिवार को तेज बुखार और सांस लेने में कठिनाई होने के बाद पीएमसीएच में भर्ती किया गया था रविवार को दिन के 11:00 बजे उसने दम तोड़ दिया इसके अलावा सोनारी गोपी कृष्ण अपार्टमेंट नीलगिरी निवासी 53 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई है उन्हें 14 अगस्त को टीएमएच में भर्ती किया गया था जो पॉजिटिव पाए गए रविवार को दोपहर मैं उनकी मौत हो गई
*टाटानगर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदार और टेंपो चालकों के बीच झड़प हंगामा*
टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रविवार को पार्किंग ठेकेदार और ऑटो चालकों के बीच जमकर झड़प हुई टेंपो चालकों का कहना है की वैश्विक महामारी और कोरोनावायरस की वजह से ट्रेनों का परिचालन ठप है गाहे-बगाहे कोई ट्रेन आती है तो टेंपो चालक यात्रियों की तलाश में स्टेशन तक पहुंचते हैं जिसका पार्किंग ठेकेदार और उसके लोग विरोध करते हैं वह लोग टेंपो चालकों से जबरन वसूली की कोशिश करते हैं टेंपो चालकों का कहना है कि यात्री वगैरह तो आजकल मिलते नहीं हैं पूरे दिन इंतजार में ही कट जाते हैं आमदनी के नाम पर सुनने है परिवार चलाना कठिन हो रहा है ऐसे में वह लोग पार्किंग ठेकेदार को कहां से पैसा दे सकते हैं जबकि पार्किंग ठेकेदार धमकी और मारपीट का भय दिखाकर वसूली करना चाहते हैं जिसकी वजह से आज जमकर हल्ला हंगामा हुआ पार्किंग ठेकेदार पर ट्रिप ₹20 की मांग करते हैं जो आज के हालात में संभव नहीं लग रहा ऐसे में स्थिति और भी खराब हो सकती है वही स्टेशन प्रबंधन भी इसमें रुचि नहीं लेता है स्टेशन एरिया को सील कर दिया गया है किसी भी बाहरी व्यक्ति को रेड जोन में प्रवेश की अनुमति नहीं है इसलिए स्टेशन प्रबंधन मानता है कि बाहर के हालात से उसका कोई लेना देना नहीं है जानकारों का कहना है कि ऐसी स्थिति में कभी भी विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो सकती है
*सोनारी में दो पक्षों के बीच मारपीट 3 जख्मी*
सोनारी थाना क्षेत्र के खूंटा डी में मस्जिद के समीप दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में तीन लोग जख्मी हो गए हैं जख्मी लोगों को इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल लाया गया है चोटिल शेख इमरान का कहना है ज़ी अनमोल दीप और उसका भाई छोटू दीप जो खुटाडीह में उसके पड़ोस में ही रहते हैं अक्सर उसे परेशान करते हैं मजहबी उन्माद फैलाने वाली बात कहते हैं आज सुबह वह अपने दरवाजे पर के सामने खड़ा था तभी दोनों भाई उसे घूर घूर कर देख रहे थे देखने का कारण पूछा तो उन लोगों ने हमला कर दिया और जख्मी कर दिया घटना की सूचना पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है