स्वास्थ्य मंत्री जी !जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे राजनीति पर रोक लगाइए
राष्ट्र संवाद नजरिया :स्वास्थ्य स्वास्थ्य मंत्री जी ! मुख्यमंत्री और आपके नेतृत्व में झारखंड में कोरोना की जंग जारी है और जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग में अपनी स्वार्थ पूर्ति के लिए दूसरी जंग जारी है एक तरफ जिले में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है वही अनुबंध कर्मियों की हड़ताल के कारण स्थिति भयावह है इन परिस्थितियों में विभाग जब सुर्खियां बनने लगे चिंता का विषय जरूर है
जमशेदपुर स्वास्थ्य विभाग में चल रहे राजनीति पर रोक लगाइए हर दिन चौक चौराहे पर विभाग की हो रही है बदनामी आखिर वह कौन सा जिन्न है जिसके कारण विभाग के कारनामे हर दिन अखबारों की सुर्खियां बन रही है
वह कौन स्वास्थ्य कर्मी या डॉक्टर है जो विभाग की हर फाइल सार्वजनिक कर रहा है ?क्यों कर रहा है कहीं यह खेल बहाली में उस डॉक्टर या कर्मचारी के पैरवी भी नहीं चलने से तो नहीं हो रही है? चिन्हित करने की आवश्यकता? ऐसे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी को इस भयंकर महामारी के दौरान विभाग की छीछालेदर करने के लिए दंडित करने की जरूरत राष्ट्र संवाद के पास जो साक्षय हैं वह टेंडर के रूप में पूर्व सिविल सर्जन को बदनाम करने के लिए दी गई राशि का खेल है आखिर कल तक जो डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पूर्व सिविल सर्जन के गाड़ी में घूमकर इतराते थे आज अचानक उनके खिलाफ क्यों हो गए? हम एक बार फिर से विभाग की बदनामी नहीं चाहते हैं सारे सबूत हमारे पास हैं जांच इसकी होनी चाहिए जब मंत्रालय को इसकी जरूरत हो राष्ट्र संवाद पूरी फाइल देने को तैयार है