नई दिल्ली. चीन से लगने वाली वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी LAC पर भले ही तनाव कम हो गया हो, लेकिन चीन के नापाक मंसूबों में कोई कमी नहीं आई है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की सेना पैंगोंग और गोगरा से पीछे नहीं गई है. हालांकि, उनकी ओर से जवानों की मौजूदगी में कमी जरूर दर्ज की गई है. दोनों देशों के जवान आमने सामने खड़े हैं. दावा किया गया है कि फिंगर एरिया में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है.रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की सेना फिंगर 4 के रिज एरिया में अभी भी मौजूद है. वह फिंगर 4 से हटकर फिंगर 5 पर अपनी सेना के साथ मौजूद है. रिपोर्ट में बताया गया कि गलवान और हॉट स्प्रिंग इलाके में डिसएंगेजमेंट हो गया है और दोनों देशों के जवान पीछे बुला लिए गए हैं.इससे पहले चीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि चीन और भारत के के सैनिकों ने सीमा पर ज्यादातर स्थानों पर पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है तथा जमीनी स्तर पर तनाव घट रहा है. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन से सवाल किया गया था कि क्या भारत और चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख में गलवान, गोगरा और हॉट स्प्रिंग इलाकों में पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.