जामताड़ा/कुंडहित
कंटेन्मेंट जोन में दिहाड़ी मजदूरों को राहत देने में अब समाजसेवियों द्वारा भी पहल शुरू की गई है।इसी क्रम में सोमवार को दुमका के समाजसेवी विजय कुमार सुल्तानिया के सहयोग से कुंडहित प्रखंड मुख्यालय के बाघाशोला कॉन्टेन्टमेंट ज़ोन में रहने वाले 18 दिहाड़ी मजदूरों को राहत किट मुहैया कराया गया।किट में 10किलो चावल,5किलो आलू,1किलो दाल और 1किलो नमक मुहैया कराया गया। राहत किट का बितरण प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिवर मिंज की मौजूदिगी में किया गया। राहत किट मिलने से कॉन्टेन्टमेंट जोन में रहने वाले लोग काफी खुश दिखाई दिए।मौके पर मौजूद विजय कुमार सुल्तानिया के प्रतिनिधि मोहन मंडल ने बताया कि जरूरतमंदों को इसी प्रकार से मदद मुहैया कराई जाएगी।मौके पर उक्त अधिकारियो के अलावे प्रगति रिजॉनल सोशल डेवलोपमेन्ट आर्गेनाईजेशन के सचिव बिजय कुमार,राहुल देव बर्मन,रफीक हुसैन सुखेन मंडल आदि उपस्थित थे।