निजाम खान
*डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो ने प्रखंड जामताड़ा, पंचायत दक्षिण बहाल, ग्राम आसन हेरिया में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना स्थल में गड्ढा भराई कार्यों का निरीक्षण किया गया*
आज दिनांक 24 जुलाई 2020 को डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो एवं परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान ने प्रखंड जामताड़ा, पंचायत दक्षिण बहाल, ग्राम आसन हेरिया में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना स्थल में गड्ढा भराई कार्यों का निरीक्षण किया गया।
डीआरडीए निदेशक श्री राम वृक्ष महतो द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया कि दूसरे प्रदेशों से लौटे मजदूरों को रोजगार दें। प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी निगरानी करने का निर्देश दिया गया। डीआरडीए निदेशक ने कहा कि सरकार की योजना वर्षा के पानी रोकने व पौधारोपण कर क्षेत्र को हरा भरा करना है। बागवानी से ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ना है। इसके लिए प्रत्येक पंचायत में कम से कम पांच एकड़ में बागवानी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मौके पर मोतिउर रहमान, आशा सीएसओ लंकेश कुमार, रूमा पाल, बीपीओ टिंकू कुमार, जीआरसी ऋषि कुमार, बागवानी मित्र उपस्थित थे।