मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शमशाद ने अपना नाम बदलकर अमित रख लिया और एक शादीशुदा महिला को अपने प्रेमजाल में फंसाया. महिला को जब उसकी सच्चाई का पता चला तो उसने शादी का दबाव बनाया, लेकिन, आरोपी ने महिला और उसकी बेटी की हत्या कर शवों को अपने घर में फर्श में दफन कर दिया. पुलिस ने बुधवार 22 जुलाई को आरोपी के घर से शवों के कंकाल बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना के बाबत पूछताछ में जुटी है.
गाजियाबाद के लोनी की रहने वाली प्रिया का 10 साल पहले उसके पति से तलाक हो गया था. प्रिया की एक बेटी भी थी. वह तलाक के बाद अपनी बेटी के साथ मोदीनगर में ब्यूटी पार्लर चलाने लगी. इसी दौरान उसका फेसबुक के जरिए अमित नाम के शख्स से दोस्ती हुई. यह दोस्ती कुछ दिनों में प्यार में बदल गई. प्रिया अमित के साथ बतौर पत्नी मेरठ में काशीराम कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगी. साल 2018 में उसे अमित की हकीकत का पता चला.
उसे जानकारी हुई कि थाना परतापुर क्षेत्र के रहने वाला अमित का असली नाम शमशाद है. इसके बाद उसने खरखौदा थाने में अमित उर्फ शमशाद के खिलाफ केस दर्ज कराया. केस दर्ज होने पर पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए शमशाद ने प्रिया से समझौता कर लिया और उसे अपने साथ भूडबराल अपने घर लेकर चला गया. आरोप है कि इसके बाद अचानक प्रिया और उसकी बेटी गायब हो गई. बीते 14 जुलाई को प्रिया की एक सहेली ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.
28 मार्च को हुई थी मां-बेटी की हत्या
एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि मंगलवार को आरोपी शमशाद के घर पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घर के अंदर जमीन में गड्ढा खोदकर दबाए गए मां बेटी के शव कंकाल के रूप में बरामद हो गए. फॉरेंसिक टीम ने दोनों शवों की पहचान के लिए साक्ष्य जुटाया है. पता चला है कि, 28 मार्च को उसने प्रिया और उसकी बेटी की हत्या कर शवों को घर में दफन कर दिया गया था.
डीएनए जांच होगी, हिंदू संगठनों में रोष
दोनों शवों के डीएनए जांच भी कराए जाएंगे, ताकि शवों की ठीक से शिनाख्त की जा सके. पुलिस के मुताबिक आरोपी उस वक्त घर से फरार था. लेकिन बाद में पुलिस की टीम ने उसे दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ में जुटी है. वहीं दूसरी ओर इस घटना के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इस मामले में आरोपी के अलावा पूरे मामले में शामिल अन्य लोगों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. एसपी सिटी का कहना है पूरे मामले की गंभीरता से जांच करायी जा रही है, इस प्रकरण में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.