मानगो के बालिगुमा में भाजपा नेता राजेश सिंह पर पिछले दिनों हुई फायरिंग की घटना में एक नया मोड़ आया है यह मोड तब आया जब फायरिंग के मामले के आरोपी चुन्नू यादव और पुराने भाजपा नेता विकास सिंह के बीच बातचीत का एक ऑडियो लिक हुआ है जिसमें विकास सिंह आरोपी चुन्नू यादव से बातचीत करते हुए उसे प्रोत्साहित कर रहे हैं और कहते हैं कि धरना नहीं है जो होगा सो देखा जाएगा तुम यादव का मदद करना मेयर के चुनाव में मेरा साथ देना इस तरह की बात जीत हुई है राजेश सिंह ने सीनियर एसपी से भेंट कर कहां है कि इस पूरे ऑडियो की जांच कराई जाए ताकि उनके ऊपर हुई फायरिंग की सच्चाई का पता चल सके राजेश सिंह का कहना है की विकास सिंह और चुन्नू यादव के बीच हुई बातचीत से लगता है की उनके ऊपर हुई फायरिंग में विकास सिंह की भी मिलीभगत है उन्होंने एसएसपी से इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है उल्लेखनीय है कि राजेश सिंह पर 10 जुलाई को उनके बालिगुमा स्थित आवास पर अज्ञात अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था इस संबंध में राजेश सिंह के बयान पर मानगो थाना में चुन्नू पांडे दीपक यादव सनकी यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी पुलिस की जांच अभी चल ही रही थी कि शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें चुन्नू पांडे और विकास सिंह की बातचीत दिखाई गई है 2 मिनट 51 सेकंड तक हुई इस बातचीत में भाजपा नेता विकास सिंह चुन्नू पांडे को शाबाशी दे रहे हैं
राजेश सिंह का पक्ष
राजेश ने कहा है की रिकॉर्डिंग से यह साफ होता है कि जो गोली कांड हुआ उसके बाद की यह बातचीत है जिसमें विकास सिंह द्वारा चुन्नू पांडे से साफ-साफ पूछ रहे हैं कि डरे नहीं ना हो टाइट रहो डरना नहीं है हम तुम्हारे साथ हैं जो यह साबित करता है कि गोली चालन की घटना के पूर्व ही विकास सिंह को पूरी बात की जानकारी थी वह भी कह रहे हैं कि तुमने अच्छा काम किया है डरना नहीं है अगर विकास सिंह का कहना है कि यह 6 महीने पुराना वीडियो है तो उन्हें साबित करना होगा कि 6 महीना पहले चुन्नू पांडे ने ऐसा कौन सा काम किया था जिससे वह खुश थे और उसे शाबाशी दे रहे थे विकास सिंह ऑडियो में उससे यह भी कह रहे हैं कि टाइट रहो यादव का सपोर्ट करना है और हाईवे का काम छीन लो राजेश सिंह इस ऑडियो की जांच कर सच्चाई का पता लगाने की मांग कर रहे हैं उन्होंने भाजपा के आला नेताओं को भी इस जानकारी से अवगत करा दिया है
विकास सिंह का बयान
इस पूरे प्रकरण की और राजेश सिंह के एसएसपी ऑफिस पहुंचने की जानकारी मिलते ही विकास सिंह भी एसएसपी ऑफिस पहुंच गए उन्होंने पत्र के माध्यम से एसएसपी को इसकी जानकारी दी है उनका कहना है कि उन्होंने भाजपा के आला नेताओं को भी इस बात से अवगत करा दिया है विकास सिंह का कहना है कि मेरी राजेश सिंह से कोई दुश्मनी नहीं है चुन्नू पांडे भाजपा का एक ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ता है पहले वह दाई गुटों में रहते थे बाद में वह अपना घर बालिगुमा में बना कर चले गए वर्ष 2019 के विधानसभा में चुनाव में पता चला कि वह कांग्रेस का कार्य कर रहे हैं चुनाव अंतिम पड़ाव पर था इसलिए मैंने उनसे चुनाव के दौरान बात नहीं की एक अच्छे कार्यकर्ता का दूसरे दल में चला जाना मायने रखता है इसका कारण भी जानना जरूरी होता है कि वह समर्पित कार्यकर्ता पार्टी को छोड़कर क्यों गया यह जानने के लिए विकास सिंह का कहना है कि उन्होंने 15 दिसंबर 2019 को चुन्नू पांडे से फोन पर बातचीत की थी और कहा था कि वे अपने दल में वापस आ जाएं इसलिए मैंने उनके मन के मुताबिक उससे उसकी बातों में हां में हां मिलाया था फिर 2 माह बाद भी उससे बातचीत हुई थी अचानक मुझे पता चला कि राजेश सिंह से उसकी लड़ाई हुई है एमजीएम थाने में राजेश के खिलाफ शिकायत भी की गई है जिसमें चुन्नू पांडे ने राजेश सिंह पर मोबाइल चिंतन करने और बाइक छीनने का आरोप लगाया था विकास सिंह का कहना है कि इस घटना के 2 माह तक कोई बातचीत नहीं हुई है कुछ दिन बाद किसी ने उसके घर में गोली चला दी जिसकी जानकारी आम है विकास सिंह ने दावा किया कि राजेश सिंह उनके अच्छे मित्र हैं पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं उनसे उनकी कोई दुश्मनी नहीं है आखिर वह उनके घर पर गोली क्यों चलवा देंगे इस पूरे मामले की जांच कराई जाए जो भी दोषी है उसे जेल भेजा जाए उनका यह भी कहना है कि चुन्नू पांडे का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है इसलिए उससे बातचीत करने के लिए कोई परहेज की बात नहीं थी उन्होंने कहा की वे दोषी हैं कि निर्दोष हैं इस बात की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा किए जाने के बाद ही सामने आएगी वे चाहेंगे इस पूरे प्रकरण की जांच जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाए उसके खिलाफ कार्रवाई हो
चुन्नू पांडे का बयान
दूसरी ओर भाजपा नेता राजेश सिंह पर हुई गोली चालन की घटना में प्राथमिकी के नामजद आरोपी चुन्नू पांडे ने भी एसएसपी को एक पत्र भेजा है इस पत्र में कहा गया है कि 20 अप्रैल 2020 को समय 5:30 सुशील पांडे ने उनके मोबाइल पर फोन किया था और बोला कि कहां हो बहुत बोल रहे थे कि मैं घर पर हूं तब वह बोले कि ठीक बा राजेश भैया के घर आवा मैंने बोला ठीक है मैं आता हूं मैं जैसे ही वहां गेट से अंदर गया वैसे ही राजेश सिंह का भगीना रोहन सिंह राजेश सिंह सुशील पांडे के अलावा करीब 35 आदमी थे मेरे ऊपर सभी ने हमला कर दिया बैठ और विकेट से मुझे मारा गया गले से सोने का चेन और मोबाइल भी छीन लिया गया चुन्नू पांडे का कहना है कि उन लोगों ने उसे जमीन पर पटक दिया राजेश सिंह रोहन सिंह सुशील पांडे मेरे छाती पर पैर रखकर जान से मारने की धमकी देने लगे फिर मैं जैसे तैसे वहां से उनके चंगुल से बचकर भागा और अपनी जान बचाई मैं वहां से सीधे एमजीएम थाना गया जहां एफ आई आर दर्ज कराया इतने बड़े लॉकडाउन में भी वहां करीब 35 आदमी थे यह तो अपने आप में जांच का विषय है इसके कुछ दिन बाद मेरी मां ग्रीन सिटी दूध लेने गई थी करीब 6:00 बजे राजेश सिंह का भगिना रोहन सिंह स्कूटी से जा रहा था कि उसने मां को देख लिया और रोककर गाली गलौज करने लगा केस वापस लेने की धमकी देने लगा अन्यथा जान मारने की बात कही फिर करीब 7:00 बजे 20 लड़कों को लेकर वह मेरे घर पर आ धमका और सामने गेट पर लात मारने लगा गाली गलौज की मां जब गेट खोल कर बाहर आई तो बोला कि तुम्हारा बेटा कहां है उसको घर से बाहर निकालो जान मार देंगे इस बीच उन लोगों ने बंदूक भी निकाल ली मां के तरफ घुमा कर बोला कि कब तक अपने बेटे को छुपा कर रखो गी बोल देना कि उसकी मौत आ गई है जाकर केस वापस लेने को कह देना इस घटना के बाद से मेरा पूरा परिवार दहशत के साए में जी रहा है मां की भी पूरी स्थिति है रो-रो कर उसका बुरा हाल है घर पहुंचने के बाद मां को रोता देख कर मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ तो मां ने कहा कि पहले एमजीएम थाना चलो फिर हम एमजीएम थाना गए रोहन सिंह मनीष सिंह प्रिंस सिंह और अन्य 17 लोगों के खिलाफ लिखित रूप से शिकायत की पुलिस मामले की जांच कर रही है