देवघर प्रखंड स्थित मसनजोरा ग्राम पंचायत के मथुरापुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं में बरती गई अनियमितता की एसीबी करेगी जांच
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने दर्ज परिवाद पत्र के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत लगभग 200 करोड़ रुपए के प्राक्कलन घोटाला की जांच के लिए पीoईo दर्ज करने की अनुमति दी है। ज्ञातव्य है कि परिवादी के द्वारा दर्ज परिवाद पत्र के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राक्कलन घोटालों की जांच हेतु गठित आंतरिक जांच समिति की जांच प्रतिवेदन में इस अनियमितता के लिए मुख्य आरोपी महापौर एवं नगर आयुक्त, नगर निगम, धनबाद को बनाया गया है। उपरोक्त वर्णित तथ्यों एवं प्रशासी विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग से प्राप्त अनुशंसा के आलोक में धनबाद नगर निगम में 14वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राक्कलन घोटाला कि प्रारंभिक जांच विभागीय संकल्प संख्या-1623 दिनांक-07-08-2015 की कंडिका-21 (1) एवं (2) में निहित प्रावधान के अनुसार मुख्यमंत्री ने पीoईo दर्ज कर जांच की अनुमति भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को प्रदान किए जाने की अनुमति दी है।
==================
देवघर प्रखंड स्थित मसनजोरा ग्राम पंचायत के मथुरापुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं में बरती गई अनियमितता की एसीबी करेगी जांच
==================
एसीबी को पीई दर्ज कर जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने दिया निर्देश
==================
मनरेगा योजनाओं में 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने और डोभा निर्माण में जेसीबी का इस्तेमाल करने से जुड़ा है मामला
===================
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने देवघर जिला के देवघर प्रखंड स्थित मसनजोरा ग्राम पंचायत के मथुरापुर ग्राम में मनरेगा योजनाओं में बरती गई अनियमितता की जांच के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को पीई दर्ज करने की अनुमति देते हुए जांच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है l ज्ञात हो कि मनरेगा योजनाओं में अनियमितता मामले में मसनजोरा ग्राम पंचायत की मुखिया श्रीमती गायत्री देवी और मुखिया पति श्री अशोक ठाकुर और उनके सहयोगी लोचन महतो को दर्ज परिवादपत्र में आरोपी बनाया गया है l
*क्या है पूरा मामला*
मसनजोरा ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत जो योजनाएं ली गई उनमें 50 प्रतिशत कार्य फर्जी पाए जाने की बात सामने आई है l इसके अलावा डोभा के निर्माण में भी जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया गया और फर्जी मास्टर रोल के आधार पर राशि की भी निकासी कर ली गई , जो मनरेगा गाइडलाइन के प्रतिकूल है l
=================-
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने 9 जुलाई 2015 को सीमा सुरक्षा बल के शहीद आरक्षक स्वर्गीय किशन कुमार दुबे, किताडीह त्रिमूर्ति चौक, थाना परसुडीह, जिला पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर के आश्रित भाई श्री जयशंकर दुबे को अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति की स्वीकृति दी है। ज्ञातव्य है कि दिनांक 9 जुलाई 2015 को कर्तव्य निर्वहन के दौरान किशन कुमार दुबे शहीद हो गए थे। अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति का प्रस्ताव उपायुक्त, जमशेदपुर से प्राप्त है।