निजाम खान
जामताड़ा: आज कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारि गिरिवर मिंज एवं नाला प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति के साथ संयुक्त रूप से ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान के द्वारा प्रखंड कुंडहित एवं नाला प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत नीलाम्बर- पीताम्बर जल समृद्धि योजनाओ के तहत क्रियान्वित टीसीबी निर्माण, फील्डबॉंड,मेड़बंदी ,कूप निर्माण, बिरसा हरित ग्राम योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया गया।विभिन्न योजनाओं में जांच के दौरान मजदूर कार्यरत पाया गया, जॉब कार्ड से बंचित मजदूरों को अबिलम्ब जॉब कार्ड निर्गत करने का निदेश रोजगार सेवक को दिया गया।
साथ ही अधिक से अधिक जल समृद्धि योजनाओ के तहत टीसीबी एवं फील्ड bund की योजनाओ को चालू करने एवं प्रत्येक राजस्व ग्राम में 5 योजना चालू रखने का निदेश दिया गया ।बाहर से आये मजदूरों को भी जॉब कार्ड निर्गत करते हुए मनरेगा कार्यो में नियोजित करने का निदेश दिया गया।
कार्यरत मजदूरों को मास्क अथवा गमछी से मुह बांध के दो मीटर की दूरी बना के कार्य करने एवं कार्यस्थल पर सैनिटाइजर तथा पानी-साबुन रखने, बीच-बीच मे हाथ साफ सफाई करने का निदेश कार्य स्थल पर मजदूरों को दिया गया।रोजगार सेवक को मनरेगा कार्य मे महिला भागीदारी बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही T8 के पूर्व निर्धारित समय सीमा के अंदर मजदूरी भुगतान करने का निदेश दिया गया एवं बगवानी योजनाओ का स्थल की घेराबंदी कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया।मौके पर कनीय अभियंता किशोर किस्कू,बीएफटी अनंत मंडल, ग्राम रोजगार सेवक कांचन फौजदार उपस्थित थे।