सोमवार को जमशेदपुर में संघ की अगुआई में जिला शिक्षा अधीक्षक को माँग पत्र सौंपेंगे अभिभावक
नो स्कूल नो फ़ीस और अभिभावकों पर स्कूल मैनजमेंट द्वारा बनाये जा रहे दबाव को लेकर झारखंड अभिभावक संघ राज्यस्तरीय आंदोलन की तैयारी कर चुकी है। सोमवार को जमशेदपुर से इसकी शुरुआत होगी। विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों को साथ जोड़कर सोमवार को जमशेदपुर में जिला शिक्षा विभाग के समक्ष सांकेतिक प्रदर्शन कर डीएसई को माँग पत्र सौंपी जायेगी। जमशेदपुर में झारखंड अभिभावक संघ और शिक्षा सत्याग्रह के बैनर तले अभिभावक स्कूल फ़ीस के मुद्दे पर ठोस समाधान और जल्द से जल्द सरकार के स्तर से आदेश जारी करने की माँग करेंगे।इधर झारखंड अभिभावक संघ ने आंदोलन को तेज़ करने के निमित्त संगठन विस्तार शुरू किया है। रविवार को झारखंड अभिभावक संघ के संस्थापक अध्यक्ष अजय रॉय ने पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया। मानगो निवासी डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव को पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है। डॉ. पुष्पा पेशे से जेनरल फिजिशियन हैं। जारी मनोनयन पत्र के माध्यम से झारखंड अभिभावक संघ ( Jharkhand Parents Association ) के संस्थापक अध्यक्ष अजय रॉय ने नवमनोनित जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव को शुभकामना देते हुए निर्देशित किया कि अभिभावकों को जोड़ते हुए उनकी समस्याओं के समधानार्थ जिला स्तर पर प्रतिबद्धता से कार्य करें। झारखंड अभिभावक संघ की नवमनोनीत जिलाध्यक्ष डॉ. पुष्पा श्रीवास्तव ने प्रदेश अध्यक्ष के प्रति आभार जताते हुए कहा कि नो स्कूल नो फ़ीस विषय पर सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात कर माँग पत्र सौंपी जायेगी। वहीं अगले एक सप्ताह में जिला कमिटी के विस्तार किया जायेगा ताकि आंदोलन में तेज़ी लाई जा सके। डॉ. पुष्पा ने बताया कि वे पूर्वी सिंहभूम में अभिभावकों को जोड़कर मज़बूत संगठन तैयार करने का प्रयास करेंगी। बताया कि हर स्कूल स्तर पर अभिभावकों और बच्चों की समस्या को मज़बूती से उठाने वाली एक कमिटी का गठन करना उनकी कार्ययोजनाओं में है जिसपर वे प्राथमिकता से पहल करेंगी।