निजाम खान
कोरोना योद्धाओं को आज उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में किया गया सम्मानित*
*चिकित्सक ईश्वर का प्रतिरूप होते हैं,इस महामारी में उन्होने साबित किया,चिकित्सकों का योगदान सराहनीय: -उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.)*
आज दिनांक २० जून २०२० को समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार ( भा. प्र. से. ) ने कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र , स्मृति चिन्ह एवं मेडल देकर सम्मानित किया। उपायुक्त, जामताड़ा ने कहा कि कोविड-१९ के इस महामारी में डॉक्टरों ने अपनी जान की परवाह किये लगातार दिन रात सेवा देते आ रहे हैं। आज चिकित्सक एवं स्वास्थ्य टीम के योगदान का परिणाम है कि जामताड़ा जिला कोरोना संक्रमण से काफी हद तक बचा हुआ है। जिस समय अन्य राज्यों से प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों को जिले में वापस लाया जा रहा था। तब भी डॉक्टरों एवं पूरी मेडिकल टीम ने देर रात तक जग कर अपने जान की परवाह किए बगैर लोगों का स्क्रीनिंग एवं स्वाब जाँच किया और वर्तमान में यह कार्य निरंतर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अप्रवासी मजदूरों के जिले में आने पर उन्हें प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। जहां से उनका स्वाब जांच किया गया। इस बीच अचानक जामताड़ा जिला मे संक्रमित लोगों के संख्या बढ़ जाने से लोगों में चिंता और डर का माहौल उत्पन्न हो गया था, परन्तु जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम के सहयोग से कोरोना संक्रमण को प्रभावी रूप से नियंत्रण किया जा सका। इसमें डॉक्टरों के द्वारा सही समय पर इलाज शुरु करने की वजह से संक्रमित मरीज ठीक हुए, बाकी सभी शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे। जिसकी वजह से इस कठिन दौर में भी शांति का माहौल बना हुआ है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की संपूर्ण टीम के द्वारा अपने कर्तव्य को निष्ठा एवं समर्पण के भाव से सेवा देने का कार्य सराहनीय है। जिला में संसाधन की कमी रहते हुए भी सेवा प्रदान करने में कभी कमी नही होने दी गई।
उपायुक्त ,जामताड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य टीम के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी वास्तविक कोरोना योद्धा हैं।
इस कार्यक्रम में डॉ अजित कुमार दुबे , डॉ दुर्गेश झा,डॉ कृति झा,विजय कुमार,मनोज कुमार प्रजापति,डॉ नवाज, उत्पल मंडल , मिथिलेश कुमार सिंह , राजीव माडल एवं अन्य को सम्मानित किया गया।