संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़ (जामताड़ा): आज दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस से 9 प्रवासी मजदूर सूरत से विद्यासागर स्टेशन में उतरे-अपने गंतव्य गांव जाने के लिए। स्टेशन प्रबंधक एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन लोगों की समुचित जांचों उपरांत ही स्टेशन से बाहर आने दिया।