चंचल गिरी की रिपोर्ट
बागडेहरी(जामतारा): कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के अम्बा पंचायत के हरनंदनपुर व रामपुर निवासी ये तीनों बुजुर्ग महिलाएं तीन साल से पेंसन योजना से है बंचित।सुचना प्राप्त होने पर जब उनलोगों से बर्तालाप किये तो ये पता चला की सुमि बास्की उम्र 69 वर्ष,सजनी टुडू उम्र 67 वर्ष ये दोनों महिलाएं कई बार प्रशासन से पेंसन ना मिलने की गुहार लगायी ,पर अभी तक 3 साल बीत चुके है सिर्फ व सिर्फ अस्वासन के सिवा कुछ भी नही मिला।वहीँ निलमुनि सोरेन उम्र 62वर्ष इस महिला को 1 साल से पेंसन योजना का लाभ नही मिल सका है। बुजुर्ग महिलाओं ने बताया तीनो महिलाओं के बैंक अकाउंट में कई दफा पेंसन की राशि भेजा गया है,पर अचानक से पेंसन बंद हो गया।जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है,और अभी इस कोरोना महामारी/लॉक डाउन जैसे बिषम परिस्थिति में महिलाओं को गुजर- बसर करने में काफी परेशानी हो रही हैै।