सुभाष साव की रिपोर्ट
शिकारीपाड़ा(दुमका): पलासी पंचायत अंतर्गत भगवानपुर 100 से अधिक परिवार वाले गांव में गरीब से गरीब ग्रामीणों को नही मिल पाया पीएम आवास। ग्रामीणों का कहना है कि अब-तक दो आवास का स्वीकृति हुआ जिसमें एक आवास का बर्ष 2019 में फाइनल हो चुका है और दूसरा आवास सुराम मुर्मू का कोई पता नही और अब 2020 में आवास प्लस में एक ही व्यक्ति का नाम आया है। वो भी उपमुखिया के नाम से इसलिए ग्रामीणों ने कहा PM आवास भगवान के हाथों पर है जब होगा जरूर आएगा। गरीब परिवार बरसात, जाड़ा, गर्मी के मौसम के दिनों में झोपड़ियो में दिन काटने के लिए मजबूर है। इस प्रकार इसी पंचायत के योगिखोप गांव के एक गरीब व्यक्ति जिसका नाम मोज़िद्दीन अंसारी अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहने के लिए कुछ दिन पहले पंचायत समिति फादर अंसारी ने मोज़िद्दीन अंसारी को उसका हक दिलाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास एक अर्ज़ी भी दे चुके है ।जिसमे मजुद्दीन अंसारी के तरह पंचायत में 20 से अधिक गरीब व्यक्ति है ।जिसके पास रहने के लिए झोपड़ी के सिवा कुछ नही है।