नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को किया गया सील
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां।
नाला (जामताड़ा)।
सीएचसी नाला के चिकित्सक की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही सिविल सार्जन के निर्देश पर सीएचसी नाला को किया गया सील।
नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर कार्यरत महिला चिकित्सक की कोरोना पॉजिटीव आने के बाद विभाग द्वारा सीएचसी नाला को सील कर दिया गया है। मालूम हो कि दंत चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाला के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण स्वास्थ्य केंद्र नाला को तत्काल सील कर दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेड़िया में 24 ×7 स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कर दिया गया है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कर्मियों को गेड़ियां उप स्वास्थ्य केंद्र मे में प्रतिनियुक्त किया गया है। मालूम हो कि पिछले दिन नाला कस्तूरबा बालिका विद्यालय के सेंटर से एक युवक तथा सीएचसी नाला के महिला चिकित्सक को कोरोना पोजिटिव पाए गए है।