रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला (जामताड़ा)
दिए गए आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि प्रमोद बर्मन पिता स्वर्गीय भूपेन बर्मन गोविंदपुर का रहने वाला है उसके फेसबुक पर दोस्ती हुई, और उसके पास उसने मोबाइल नंबर मांगा, और लेकर मुझसे बात करने लगा, और जून 2019 में उसके साथ बात करने लगा और इस दौरान लड़के ने कहा कि वे अपने साथ शादी करना चाहता है तुम अपने घर से आसनसोल आ जाओ। इस तरह से कई बार फोन करके मुझे परेशान करता था। अंत में कहा कि मैं शादी के लिए तैयार हो गया हूं,
और दिनांक 5 सितंबर 2019 को उसके साथ आसनसोल पहुंची और उसको कॉल किया और यह आसनसोल स्थित एक होटल पर ले गया। होटल पर हम दोनों का नाम डिटेल्स में अंकित है उस होटल पर करीब 3 घंटे ठहरे, और आपस में बातचीत किए और दोनों शादी के लिए तैयार हुए। और उसने अपने परिवार के मां-बाप से राय लेने के लिए वापस अपने घर गोविंदपुर गया। और बाद में उसे फोन किया कि मां से बात हो गई और आसनसोल आना होगा। इस दौरान उन्होंने काफी प्यार से बात करते रहे और बात आगे बढ़ते रहे।
और 1 दिन दिनांक 31.12. 2019 को दोबारा आसनसोल बुलाया और वहां पहुंची और दूसरे होटल में मुझे ले गया, और होटल में दोनों का डिटेल्स अंकित है उस होटल में हम दोनों रात भर रहे, सुबह बोले कि दूसरे दिन हो गया है कोर्ट में जाने की इच्छा जाहिर की, उस रात कई बार मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया, दूसरे दिन जब मै कहा कि कोर्ट में शादी कर लेते हैं या मंदिर में कर लेते हैं तो उसने कहा आज शादी कोर्ट में नहीं करेंगे शादी के लिए दूसरे दिन बताऊंगा, कि शादी करना है यह कह कर उसने वहां से भाग गया और मुझे अकेला छोड़ दिया।
जब मैं अपने घर से फिर एक बार फोन किया और बताया कि मैं गर्भवती हो गयी हूं तो वह कह दिया कि गर्भपात के लिए दवा खा लो और गर्भपात करा लो। शादी बाद में करेंगे। अभी कोर्ट में एग्रीमेंट करा लेते हैं फिर वह कोर्ट का कागज दिखा कर मुझे दवा खाने के लिए बोला, और मैं भी दवा खा ली, और जब शादी के लिए बोला गया तो बोला कि मेरी मां शादी के लिए दहेज के रूप में 10 लाख रुपैया और 1000000 का सामान मांगा है,
तुम 10 लाख रुपैया का सामान दैगे तो शादी होगा। और उसके फोन बंद कर दिया गश था। मुझे शादी का झांसा देकर मेरी साथ जो यौन शोषन किया और उसकी सूचना पिछले दिनों महिला थाना धनबाद में दर्ज किया जा चुका है इसके बाद उन्हें ने कहा कि कही आहत हुं इसके बाद नाला थाना प्रभारी से लड़का प्रमोद वर्मन, पिता स्वर्गीय भूपेन बर्मन, निवासी गोविंदपुर, जिला धनबाद, उचित कार्रवाई करने की मांग की है। नाला थाना प्रभारी श्री हरेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।