दीदी किचन से जरूरतमंद को मिल रहा है भोजन।
कुंडहित/ जामताड़ा
अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट।
*आज दिनांक 20-05-2020 को कुंडहित प्रखंड अंतर्गत बाबूपुर ग्राम पंचायत में JSLPS मुख्यमंत्री दिदी किचन के तहत बाबूपुर ग्राम संगठन के दीदियों के द्वारा गरीब असहाय भूखों को निःशुल्क खाना खिलाया जा रहा है । आज राज्य में भी समूह के दीदी भी कॅरोना वारियर्स है ।क्यों की जब से लॉक डाउन हुआ है तब से दीदी लोग असहाय और गरीब भूखे परिवार को निशुल्क भोजन खिला रही है ।
कॅरोना के इस जंग हमारे राज्य सुमह के दीदी का भी बहुत बड़ा योगदान है ।