निजाम खान
*राज्य के बाहर /अंदर फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/छात्रों को लाने/जाने के क्रम में आवश्यक विचार-विमर्श हेतु आवश्यक बैठक देर संध्या समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में संपन्न*
*प्रत्येक बसों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी- उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया वैश्विक महामारी घोषित नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि 17 मई 2020 तक विस्तारित की गई है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा कि जामताड़ा जिले में लॉकडाउन 3.0 अवधि में झारखंड राज्य के विभिन्न जिलों व अन्य राज्यों में फंसे जामताड़ा के प्रवासी मजदूरों/ छात्रों को अपने गंतव्य स्थल तक सकुशल पहुंचाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन जामताड़ा कटिबद्ध है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा प्रवासी मजदूर/ छात्रों को लाने हेतु नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित की गई हैं।
उड़ीसा के लिए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, पश्चिम बंगाल के लिए जिला कल्याण पदाधकारी, मध्य प्रदेश के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के लिए जिला कृषि पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है। उनका दायित्व होगा कि राज्य के नोडल से समन्वय स्थापित करते हुए कितने मजदूर कहां कहां से हैं का प्रतिवेदन संकलित करेंगे। पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि किसी पुलिस पदाधिकारी को भी राज्यों हेतु नोडल पदाधिकारी प्रतीनुक्त किया जाए।
*आने वाले मजदूरों/ छात्रों को समाहरणालय स्थित मैदान में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जाएगी स्वास्थ्य परिक्षण, स्क्रीनिंग तथा थर्मल स्कैनर से तापमान की जांच*
उपायुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित इस बैठक में उन्होंने अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे जामताड़ा जिले के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए किए जाने वाले पुख्ता इंतजाम पर चर्चा करते हुए बताया कि जामताड़ा के प्रवासी मजदूरों के वापस आने पर समाहरणालय स्थित मैदान में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सबसे पहले उनकी स्क्रीनिंग तथा थर्मल स्कैनर से तापमान की जाँच की जाएगी। उन्होंने कोविड-19 के लक्षण की स्वास्थ्य परीक्षण हेतु चिकित्सक एवं नर्सों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन के दिया।
साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर उनको स्टैम्पिंग मोहर लगवाने तथा लक्षण सहित उनको क्वारनटाईन केंद्र/ सीसीसी सैम्पल की जाँच हेतु भर्ती करने का निर्देश दिया है।
ज्ञातव्य है कि मैदान में स्क्रीनिंग की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके, इसे ध्यान में रखकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को मैदान में पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था, पर्याप्त विद्युत की व्यवस्था, शमियाना, बैठने हेतु चेयर की व्यवस्था, आने वाले लोगों के लिए सैनेटाईजर एवं मास्क की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को बसों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को आवश्यकता के अनुरूप राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। साथ ही प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने के अलावे अन्य आवश्यक सुविधा सामग्री उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
*उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी के दिया बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश*
उपायुक्त जामताड़ा ने जिला परिवहन पदाधिकारी को क्षमता के अनुसार बसों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही उन्होंने प्रत्येक बस का लॉग बुक खुलवाकर दूरी के हिसाब से उक्त बसों में ईंधन आपूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
बैठक में प्रवासी मजदूरों को प्रखंड आथवा अंचल तक पहुंचाने हेतु छोटी वाहनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त जामताड़ा ने प्रवासी मजदूरों के अपने गन्तव्य स्थान पर पहुंचने पर क्वारनटाईन/होम क्वारनटाईन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत के मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्राम प्रधान के सूचित करने एवं होम क्वारनटाईन के नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त जामताड़ा ने मजदूरों की सुविधा के उद्देश्य से उनकी यात्रा के दौरान समुचित मात्रा में पेयजल एवं सूखे राशन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है।
*मजदूरों/छात्रों को लाने हेतु जाने वाली सभी बसों को जाने से पूर्व तथा लाने के उपरान्त किया जाएगा सैनेटाईज*
ज्ञातव्य है कि अन्य राज्यों तथा जिलों में फंसे हुए जामताड़ा के प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। इसी निमित उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मजदूरों को लाने हेतु जाने वाली सभी बसों को जाने से पूर्व तथा मजदूरों को लाने के उपरान्त स्प्रेयिंग मशीन के माध्यम से सैनेटाईज करें।
उपायुक्त ने बसों का सैनेटाईजेशन करने के उपरान्त ही उसका इस्तेमाल किए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को बसों को सैनेटाईज करने हेतु स्प्रेयिंग मशीन के साथ पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
*प्रत्येक बसों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी- उपायुक्त*
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक बसों में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
इसके अलावा जिला स्तर के प्रवासी मजदूरों को अन्य राज्यों से लाने के सभी व्यवस्थाओं का पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण की जिम्मेवारी अपर समाहर्त्ता को दी गई है।
*सीमावर्ती इलाको और चेक पोस्ट पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था:- पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार*
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आने वाले दिनों लोगों की आवागमन में तेजी आएगी।
ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ जिले में प्रवेश करने वालों लोगों की ट्रेकिंग और निगरानी अति महत्वपूर्ण हो जाएगी।
सर्विलांस टीम के अलावा सभी पुलिस पदाधिकारी और पुलिस के जवान पूरी सतर्कता और सावधानी से कार्य करें,ताकि सुरक्षा व्यवस्था और बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी में कोई चूक न हो।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार,डीआरडीए निदेशक श्रीराम वृक्ष महतो ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत,श्रम पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुडिया, इडीएम श्री बिरजू राम सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।