सी•एच•सी• नाला में आकष्मीक बैठक।
रिपोर्ट,
युद्ध पति ख़ां,
नाला/जामताड़ा
आज दिनांक 01.05.2020 को नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नाला में उपायुक्त श्री गणेश कुमार के निर्देश पर तीन कि•मी• परिधी तक हर घर-घर जाके सर्बेक्षण करना है। किसी का सर्दी खासी बुखार है या नहीं।
बताते चलें कि दो दिन पहले प्लास टु उच्च विद्यालय में बनाया गया कोरेंटाईन केन्द्र में एक कोरोना पोजिटिव मरीज़ को चिन्हीत कर उदलबनी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।
आज के इस आकष्मीक बैठक को बुलाना पड़ा।आज के बेठक में मुख्य रूप से भाग लिया ड•श्री नदीया नन्द मंडल,डा• रामकृष्ण बाबु।
वी•टी•टी• प्रदीप कर,अंजु माजी, देवदास राय।
सईया साथी चित्रा मंडल,मानकुमारी घोष,सोनामुनि हांसदा,कबिता माजि,मिना मंडल, ललिता भंडारी,श्येमली हेम्ब्रम,कल्याणी चार आदि उपस्थित रहे।
https://youtu.be/FGWZZNnIHdY
Please subscribe