न्यायाधीश ने 200 महादलित परिवार को दी राहत सामग्री
बेगूसराय अजय शास्त्री:-जहाँ कोरोना महामारी को लेकर सरकार हर तबके के लोगों को राहत सामग्री देकर घर में रहने को विनती कर रही है वही गुरुवार को बेगूसराय जिले के विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर अमन कुमार के आदेश पर न्यायाधीश राजीव कुमार ने सदर अनुमंडल स्थित बदलपुरा जाकर गांव में रह रहे लगभग 200 महादलित परिवार को चिन्हित करके राहत सामग्री का वितरण किया। राहत सामग्री के रूप में आटा ,चावल, दाल, आलू, प्याज, नमक, तेल, बिस्किट एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क, सेनिटाइजर का भी वितरण किया गया।उपस्थित सभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर खुद को कोरोना वायरस से बचाने के मूल मंत्र दिए और कहां की 2 गज दूरी से हम कोरोना को हरा सकते हैं इस मौके परराहत सामग्री के वितरण मैं समाजसेवी और पीएलबी स्थानीय लोगों का भी सहयोग देखने को मिला ।के लिए जागरूक भी किया गया।