निजाम खान
*एसएसपी ने अंतर जिला एवं अंतरराज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक* *दिशा-निर्देश*
कोविड-19 के संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर घोषित लॉक डाउन की अवधि में विधि व्यवस्था के सफल संधारण हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने पोटका एवं कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी सबसे पहले हाता चौक पहुंचे यहां उन्होने सब्जी विक्रेताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए व्यवसाय करने हेतु निदेशित किया। एसएसपी द्वारा पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला के सीमा पर स्थित चेकपोस्ट का भी जायजा लिया गया। हाता से हल्दीपोखर मुख्य बाजार एवं तदुपरांत झारखंड ओडिशा राज्य की सीमा पालीडीह में बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पहुंचकर उन्होने तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुसाबनी डीएसपी पीतांबर सिंह खेरवार, चेकपोस्ट के दंडाधिकारी, पोटका थाना प्रभारी अशोक राम, कोवाली थाना प्रभारी शत्रुघ्न पासवान से कहा कि सभी चेकपोस्ट पर कड़ाई से लॉकडाउन का अनुपालन करें, हर आने जाने वाले की गहन जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने संतोष जाहिर करते हुए कहा कि आप सभी के लगन और मेहनत से ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन का अच्छे से पालन हो रहा है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि खाद्य सामग्री, फल, दूध, दवा व सब्जी खरीदते समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन जरूर करें। सतर्कता ही कोविड-19 से बचाव का बेहतर उपाय है।