नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश के अनेश राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 559 पहुंच गई है, वहीं अब तक कोरोना वायरस से 17,656 लोग संक्रमित हो चुके हैं.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना संक्रमण से 40 लोगों की मौत हुई और 1540 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 14,255 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 2,841 लोग उपचार के बाद ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 40 लोगों में महाराष्ट्र के 12, गुजरात के 9, आंध्र प्रदेश के 5, मध्य प्रदेश के 4, राजस्थान और तेलंगाना के 3-3 और दिल्ली एवं कर्नाटक के 2-2 व्यक्ति शामिल हैं.वहीं कोरोना संक्रमण के कारण देश में अब तक हुई कुल 559 लोगों की मौत में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 223 लोगों की जान गई है. उसके बाद मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 67, दिल्ली में 45, तेलंगाना में 21 और आंध्र प्रदेश में 20 लोगों की जान गई है. उत्तर प्रदेश में 17 लोगों की मौत हो चुकी हैं.इसके अलावा पंजाब एवं कर्नाटक में 16-16 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई है तथा तमिलनाडु में 15, राजस्थान में 14 और पश्चिम बंगाल में 12, जम्मू-कश्मीर में 5, जबकि केरल और हरियाणा में 3-3 लोगों की मौत हुई है. साथ ही झारखंड और बिहार में 2-2 एवं मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में 1-1 व्यक्ति की मौत इस कोरोना संक्रमण से हुई है.