नई दिल्ली: देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13 हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देश में अब तक 13387 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 437 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वहीं अब तक 1749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 800 पार पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में 72 नए मरीज सामने आये हैं. प्रदेश के तीन जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, जिसमें आगरा में 167, लखनऊ में 100 जबकि नोएडा में 92 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है.मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 1164 मरीज सामने आए हैं. इंदौर में पिछले 24 घंटे में सामने आए 244 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 842 पहुंच चुकी है. पूरे मध्य प्रदेश में जहां 63 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 47 की मृत्यु इंदौर में हुई है.राजस्थान में भी कोरोना के 38 मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले जोधपुर में 18 नए मामले आए हैं. इसके अलावा जयपुर में 5, झुंझुनु में एक, नागौर में 2, अजमेर में एक, टोंक में 6, झलवाड़ में एक, कोटा में 4 मामले सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1169 हो गई है.वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में 3200 के पार हो गयी है, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 194 नये मामले सामने आये हैं. वहीं दिल्ली में अब तक 1640 कोरोना से संक्रमित मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा झारखंड में अब तक कोरोना वायरस के 29 मरीज हो चुके हैं.