इंदौर: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार विकराल रूप लेता जा रहा है. प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 256 पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 842 पहुंच गयी है. इन मरीजों में 16 वे लोग भी हैं जो अन्य राज्यों से इंदौर आए हुए हैं.जानकारी के अनुसार इंदौर में कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इंदौर के सराफा बाजार के कोरोना संक्रमित दो व्यापारी भाईयों की 15 मिनट के अंतराल में मौत हो गई. दोनों की पहचान घनश्याम तिवारी और मनीष तिवारी के तौर पर हुई है. वहीं इसी परिवार का 12 साल का बच्चा भी अस्पताल में भर्ती है. तीन लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद परिवार के दस लोगों के भी सैंपल लिए गए थे.इंदौर में कोरोना वायरस से बेकाबू होते हालातों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम इस लड़ाई को जल्द ही जीतेंगे और इंदौर देश में आदर्श स्थापित करेगा. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों में आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट की रणनीति पर काम किया जाए.वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अब तक यहां इसके 1164 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. प्रदेश में अब तक 55 लोगों की इस कारण जान जा चुकी है.