*WEST SINGHBHUM*
*चाईबासा* — जिला के सदर अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में तैनात नर्स कृपालता किडो के साथ उनके मुहल्ले की महिलाओं ने मारपीट की है, इस मामले में नर्स कृपालता किडो ने मुफ्फसिल थाना में कई महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना के संबंध में नर्स ने बताया कि रात्रि पाली में ड्यूटी कर जब वह घर पहुंची, और घर में प्रवेश करने से पहले पानी लेने जैसे ही चापाकल के पास एक बुजुर्ग महिला ने पानी लेने से रोकते कहा कि चापाकल छु कर तुम बिमारी फैला रही हो इसलिए पानी नहीं भरने देंगे। इसी बात वह चापाकल से भगाने लगी और मारपीट करने लगी, तभी उसकी बेटी और पोती भी आकर पीटने लगी। जिससे चेहरे,हाथ और कमर में चोट लगी है।
मारपीट के बाद नर्स ने मुफ्फसिल थाना में शिकायत दर्ज करायी है, पुलिस ने नर्स के मुहल्ले में जाकर पूछताछ भी की। फिलहाल पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। नर्स ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड बनने के बाद लगातार उसकी ड्यूटी वहीं पर है। आइसोलेशन के ड्यूटी खत्म करने के बाद घर में प्रवेश से पहले चापाकल में ही साफ-सफाई करती है। तब अपनी बेटी गोद लेती है। इस आपदा में भी वह अपनी इकलौती बेटी को रात में कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा कर ड्यूटी करती है, उसका पति लॉकडाउन में रांची में फंस गए हैं जिससे वह अकेली पड गई है।