जरूरतमंदों की सेवा प्रथम लक्ष्य- काले
अपने सामाजिक दायित्व के प्रति सजग है नमन परिवार, अधिक से अधिक तक हम अपनी सेवा दे सकें यही हमारा है – काले
अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए नमन परिवार द्वारा लॉक डाउन की स्थिति में स्लम बस्तियों, बेघरों एवं जरूरतमंद गरीब परिवारों को अपनी सेवा देते हुए उनके मध्य प्रतिदिन भोजन वितरित किया जा रहा है ध्यान देने योग्य बात ये है कि नमन परिवार द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए विगत 12दिनों से जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भोजन की सेवा प्रदान की जा रही है, हर दिन भोजन सूची में परिवर्तन की जाती है एवं भोजन पकाने से लेकर इसके वितरण तक में हाईजीन का पूरा ख्याल रखा जाता है इसके लिए एक टीम तैयार की गई है जो भोजन की तैयारी से लेकर इसके वितरण तक में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए हाईजीन का भी गंभीरतापूर्वक ख्याल रखती है वितरण करते समय सोशल डिस्टेंस का कड़ाई से पालन किया जाता है ताकि जो दिशा निर्देश प्रशासन द्वारा निर्देशित की गई है उसका पालन हो एवं सेवा देने वाले व अन्य लोग भी सुरक्षित रहें, ये सेवा कार्य लॉक डाउन के अंतिम दिन तक और स्थिति को देखते हुए
जरुरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए आगे भी चलेगी, इसके अंतर्गत कोई गरीब, जरूरतमंद भूखा ना रहे इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा l इस संबंध में नमन परिवार सेवा दे रहे सदस्यों से पूछने पर उन्होंने कहा कि नमन परिवार के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने स्पष्ट तौर पर उन्हें निर्देश दिया है कि भोजन तैयार करने से लेकर वितरण करने तक के क्रम में हाईजीन, सोशल डिस्टेंस व खुद की एवं दूसरों की सुरक्षा पर गंभीरतापूर्वक ध्यान रखा जाए व इस विषय पर किसी भी प्रकार का कोई भी समझौता ना किया जाएl नमन परिवार द्वारा शहर के मुख्यतः इन क्षेत्रों में दी जा रही है सेवा :-
कल्याण नगर, मुडांरी बस्ती (कल्याण नगर), भुईयां नगर (ह्युमपाईप),ऊपर बस्ती (उलीडीह),तिर्की मैदान (शंकोशाई) मानगो, नेहरू कालोनी (स्लेग रोड), देवनगर (बाराद्वारी), बागुनहातु रोड नं 5, किशोरी नगर बगान एरिया, कंचन नगर,नागाडुंगरी (बागुननगर/डी ब्लाक),नागाडुंगरी,गौरी बस्ती (बागुनहातु), हरिजन बस्ती गांधी चौक (बारीडीह),
मनीफीट,इंदरा नगर (ह्युमपाईप)
बारीडीह मार्केट,कुम्हार पाडा (बाराद्वारी),चुना भट्टा (जुगसलाई),गोलपहाडी,
हरिजन बस्ती बारीडीह, बागुनहातु रोड 5, नेहरू कॉलोनी स्लैग रोड,कैरेज कॉलोनी,टीना खोली हरिजन बस्ती बर्मामाइंस,बारीडीह मार्केट,बिरसानगर जोन नं3,
निर्मल नगर ह्युमपाइप,पंचवटी नगर,सोनारी,लाल भट्ठा (भुईयांडीह),
गौरी बस्ती (बागुनहातू),पार्किंग एरिया (डिमना रोड),साकची सेवा देने में मुख्य रूप से अखिलेश पांडेय,जुगुन पांडे,प्रिंस,घनश्याम भिरभरिया,अभिषेक पाण्डेय,बिभाष,बिनोद,पिन्टु,शैलेश दोषी, सचिन शर्मा,पिंटू साव,विशाल सिंह,बंटी वर्मा,सूरज चौबे,विवेक कांमत,मोहन दास,मार्टिन,शुरू पात्रों,सुदेश मुखी,शशि मुखी,कोला मुखी,जानी भुईयां,मनीष कुमार प्रसाद,नंदकिशोर मुंडा,संतोष रजक,शंभू झा,चंदन सिंह,गणेश सिन्हा,किरन चौहान,अमरेन्द्र कुमार,पूजा सिंह,श्रीराम साव,मोनी दास,राज सिंह,राज पासवान,अनुज,कोला मुखी,शुभम,विक्की के अलावा नमन परिवार के अन्य सक्रिय सदस्य भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन कर रहें हैं l