बेवजह सड़क पर घुमना युवक पर पड़ा भारी
जामताड़ा: बीते 24 मार्च से पूरे देश भर में लॉक डाउन लगा दिया गया है।इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति बेवजह सड़क पर नहीं घुमेंगे।पर इसका पालन नहीं करना कुंडहित थाना के भेलाडीह गांव के युवक पर महंगा पड़ा।कुंडहित थाना प्रभारी नंदकिशोर सिंह ने बताया कि वह एसआई रामानंद हांसदा,चालक रामपाल राना के साथ विधि व्यावस्था का जायज़ा लेने के लिए ड्यूटी पर निकले तो देखा कि बनकाठी मोड़ पर भेलाडीह के अखिल चंद्र मंडल उर्फ अलिक मंडल उम्र लगभग 32 बाइक(हिरो स्पैलंडर जेएच 21 डी 0285) में में घुम रहा था।थाना प्रभारी ने कहा कि जब उससे पूछा गया कि क्यों घुम रहे हो।तो उसने कहा ऐसे ही इधर-उधर टहल रहा हूं।जिस पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कुंडहित थाना में साफ-सूथरे कमरा में रखा गया है।साथ ही बाईक जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है।थाना प्रभारी ने कहा लॉक डाउन का उल्लंघन करने के विरुद्ध कुंडहित थाना में कांड संख्या 19/20 प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।जिस पर आईपीसी की धारा 188/269/290 लगायी गयी है।