आज टीम बन्ना ने उन लोगों की सेवा की जो लोग हमारे लिए चिल्लाती धूप में डट कर खड़े है और साफ सफाई का काम कर रहे हैं हमारे लिए.सैल्यूट है उनको हमारी पूरी टीम की तरफ से…आज उन सब सफाई कर्मियों को टीम बन्ना की तरफ से 251 पैकेट खाने का साथ में छाछ और एक पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया भोजन करने के लिए. यहा कार्य रवि दुबे के नेतृत्व मे उनके टीम मेंबर प्रभात ठाकुर, राजेश गोराई, छोटू, मन्नुप्रताप सिंह, मुकेश सिंह, राजू सिंह, शंकर बरुआ, विक्की, संजीव सिंह, रितेश मिश्रा, मुकेश प्रधान, अजय सिंह,सौमिक, संतोष सेठ और संजीव झा शामिल थे ज्ञात हो कि प्रभात ठाकुर के बाहर रहने के बावजूद भी झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री टीम लोगों के बीच जमकर कर रही है काम