भारतीय जन मोर्चा की महिला जिला अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी कोरोनावायरस के लॉकडॉउन के दौरान अन्य क्षेत्रों को छोड़कर अपना कर्म क्षेत्र बिरसानगर को ही चुना है महिला जिला अध्यक्ष ब्यूटी तिवारी द्वारा जरूरतमंदो लॉकडाउन के दौरान बिरसानगर ललटाड़ में निरंतर खाना खिलाया जा रहा टीम के सहयोगी रामपूजन चोबे गोपाल जी पवन कुमार सतेंद्र सिंह करीमन सिंह पियस तिवारी सभी का सहयोग समर्थन मिल रहा है
फायर ब्रांड नेता ब्यूटी तिवारी ने कहा कि ना तो मुझे छपने की आशा है ना ही मैं अपने कर्म क्षेत्र से बाहर लॉकडाउन के दौरान जाउंगी जब तक लॉकडाउन रहेगा मैं अपनी पूरी टीम के साथ जरूरतमंद लोगों के बीच सेवा जारी रखूंगा