राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार मोदी आहार एवं मोदी राशन के माध्यम से सभी जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराने की योजना के तहत आज भी सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया ।आज सर्वप्रथम पोटका विधानसभा क्षेत्र के हल्दीपोखर में सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सांसद ने 50 क्विंटल चावल एवं 20 क्विंटल आलू उपलब्ध कराया एवं उपस्थित जन समुदाय को वितरित भी किया ।इसके साथ साथ सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे इस राशन का उपयोग क्षेत्र के सभी जरूरतमंद लोगों तक उपलब्ध कराएं ताकि कोई भी आम जनता विशेषकर जिनके पास राशन कार्ड आदि नहीं है साथ ही जो ऑनलाइन अपने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं उन्हें यह सुविधा उपलब्ध हो ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजू सरदार ,वरिष्ठ भाजपा नेता लखी चरण कुंडू ,युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आशुतोष दास ,संतोष भंज, दूलाल , यसवंत महतो, संजीव कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसके पश्चात सांसद ने जुगसलाई विधानसभा के पटमदा ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया एवं वहां पर सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं को राशन सामग्री उपलब्ध कराई और पटमदा क्षेत्र के तीन प्रमुख मंडल पटमदा, बोडाम, कमलपुर क्षेत्र के लिए कार्यकर्ताओं को आग्रह किया कि वे स्वयं प्रत्येक क्षेत्र में जाकर जरूरतमंद जनता को राशन उपलब्ध कराएं ताकि एक भी लोग भूखे नहीं रहे ।आज इस अवसर पर उन्होंने उस क्षेत्र के लिए 50 क्विंटल चावल एवं 15 क्विंटलआलू उपलब्ध कराया । साथ ही उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे इस कार्य में निस्वार्थ भाव से लगे रहें ,सामग्री की कमी नहीं होने दी जाएगी ।आज वहां पर प्रमुख रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में संदीप मिश्रा ,कृपासिंधु महतो,प्रदीप महतो,वासुदेव मंडल, मंटू चरण दत्ता ,मुचि राम बाउरी, महावीर महतो ,पंचानन महतो,तरुण महतो ,बनवाली बनर्जी ,पोरेस दत्ता ,लक्ष्मण सिंह सरदार , प्रदीप बेसरा, मुरली,उपस्थित थे।
सांसद विद्युत वरण महतो के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में राशन का वितरण किया गया
Previous Articleछोलागोडा में जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह व सुजीत कुमार प्रधान के सहयोग से जरुरतमंदों भोजन मुहैया कराया गया
Next Article झारखंड की मेरी 200 बहनों की मदद करें:हेमन्त सोरेन