जमशेदपुर 6अप्रैल ,2020
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल (क्रोना फाइटर्स) टाटानगर*की ओर से सेवा के 12वा दिन लगभग 50 जरूरतमंद लोगों को क्रोना जैसे महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धुलवाया गया उसके बाद भोजन का पैकेट , पानी का बोतल एवं भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन दिया गया कुछ लोगों की जरूरत समझते हुए उन्हें छाता दिया गया
क्रोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है कोई भी घर से बिना काम के बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में घूम घूम कर कुछ विच्छेब्द लोग जो जहां-तहां छुप कर बैठे रहते हैं,सोनारी, जुबली पार्क गेट के आसपास, साकची जेल चौक के आसपास एवं कोर्ट परिसर के पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों (नारायणो )को आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से घूम घूम कर इस तरह के लगभग 50 से भी ज्यादा नारायणो को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहलेहाथ धूलाकर भोजन का पैकेट स्वच्छ पानी का बोतल दिया गया एवं हाथ धोने के लिए साबुन भी वितरित किया गया एवं बताया गया कि साफ सफाई जीवन में बहुत जरूरी है कम से कम भोजन करने के पहले आप हाथ धोकर ही भोजन करें यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा
इस कार्यक्रम में सीताराम जी, सुनील आनंद ,विनय सिंह, पीयूष कुमार, जयेश कुमार, प्रियल आनंद, रूपा देवी , का सहयोग रहा
[4/5, 16:00] Sunil Anand: **5अप्रैल सेवा का 11 वा दिन क्रोना फाइटर्स आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल (क्रोना फाइटर्स) टाटानगर*की ओर से लगभग 50 जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट , पानी का बोतल ,साबुन एवं कुछ लोगों की जरूरत समझते हुए उन्हें छाता दिया गया*