निजाम खान
*उपायुक्त ने उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का किया निरीक्षण*
*उपायुक्त ने कोरोना वायरस(COVID-19) उपचार के संबंध में किए गए तैयारियों* *की जानकारी प्राप्त की*
राज्य सरकार के निदेश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज हेतु उमा सुपर स्पेशयलिटी हॉस्पिटल को चिन्हित किया गया है। आज उपायुक्त रविशंकर शुक्ला द्वारा उमा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया एवं कोरोना वायरस (COVID-19) के उपचार के संबंध में किए गए तैयारियों की जानकारी प्राप्त किए। उक्त हॉस्पिटल लगभग 100 बेड का है। उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन को पूरे हॉस्पिटल को सैनिटाइज कराने के साथ ही आईसोलेशन वार्ड को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि सेवानिवृत डॉक्टर ए.के अखौरी ने स्वेच्छा से उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में संक्रमित मरीजों के इलाज की निगरानी करने की अनुमति प्रदान की है वहीं सिविल सर्जन द्वारा डॉक्टर विमलेश को हॉस्पिटल के लिए संसाधन जुटाने हेतु प्रतिनियुक्त किया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए उमा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में WHO के अनुरूप व्यवस्था की जा रही है। उपायुक्त के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन, डॉ. ए. के अखौरी, डॉक्टर विमलेश सहित अन्य उपस्थित थे।