नई दिल्ली: अमेरिका में कोरोना के कारण एक छह हफ्ते की नवजात की मौत ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया है. कोरोना के कारण यह सबसे कम उम्र की मौत है. भारत में कोरोना का संकट गहरता जा रहा है. अब तक इस बीमारी की चपेट में आने से 40 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से भारत में अब तक 1837 लोग संक्रमित हो चुके हैं.हालांकि 143 लोग इससे ठीक होकर अपने घर भी लौट चुके हैं. निजामुद्दीन मरकज का मामला आने के बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 32 नये केस सामने आये हैं, जिसमें से 29 केस निजामुद्दीन मरकज से जुड़े हुए लोगों की है.वहीं, बात दुनिया की करे तो अमेरिका में कोरोना हर ढाई मिनट में एक शख्स की जान ले रहा है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दफ्तर वाइट हाउस ने चेताया है कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग रखें तो भी यह महामारी अमेरिका में 2.40 लाख तक लोगों की जान ले सकती है.खुद ट्रंप ने कहा कि अमेरिकियों के लिए अगले दो हफ्ते बेहद दर्दभरे रहने वाले हैं. हर अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए तैयार रहे. यह देश के लिए परीक्षा की घड़ी है. पहले हमने कभी ऐसे संकट का सामना नहीं किया. यह जिंदगी और मौत का मामला है.छत्तीसगढ़ में के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि कुछ प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों से फीस जमा करने के लिए कहा है. यह बहुत ही गंभीर है. सभी स्कूलों को निर्देश दिया जाता है कि छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन तक कोई भी स्कूल फीस नहीं वसूलेगा.अमेरिका में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 6 सप्ताह के बच्चे की मौत हो गई. यह सबसे कम उम्र में हुई मौतों में एक है. माना जा रहा है कि अब तक कोविड-19 की वजह से सबसे कम उम्र के बच्चे की मौत हुई है.अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का गुरुवार तड़के करीब 4:30 बजे निधन हो गया है. यह जनकारी विशेष मुख्य सचिव, पंजाब आपदा प्रबंधन (कोविड-19) केबीएस सिद्धू ने दी है. सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आयी थी. बता दें कि सिंह का इलाज चल रहा था और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था.