निजाम खान
*कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले होंगे दंडित:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित करने हेतु बाहर से आए हुए व्यक्तियों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित किये गए सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में ही रखा जाएगा:- उपायुक्त जामताड़ा
आर्थिक या अन्य प्रकार की सहायता कर गरीब मजदूर, बेसहारा, निशक्त लोगों की सेवा में करें सहयोग:- उपायुक्त जामताड़ा
जिला प्रशासन से प्राप्त सूचनाओं पर विश्वास रखे तथा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें:- आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह (भा.प्र.से.)
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि वैश्विक महामारी घोषित नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्दे नजर पूरे देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन किया गया है। लॉक डाउन अवधि में जामताड़ा जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई अहम कदम उठाया जा रहा हैं जिसमें सबसे प्रमुख जामताड़ा जिला को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को नियंत्रित रखने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.) ने अन्य राज्य/अन्य जिलों से आए हुए सभी व्यक्तियों को सरकारी क्वॉरेंटाइन केंद्रों में रखने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, कार्यपालक पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया है।
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार द्वारा जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल दौरा किया*
उपायुक्त जामताड़ा ने आज जेबीसी प्लस पल्स टू हाई स्कूल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का दौरा किया जिसमें क्वॉरेंटाइन लोगों को अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया के निगरानी में 52-55 लोगों को खाना खिलाते हुए देखा गया। साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए देखा गया।
उपायुक्त द्वारा लोगों से पूछा गया कि यहां किसी तरह का परेशानी नहीं ना है जिसमें लोगों द्वारा बताया गया कि किसी तरह का कोई भी परेशानी नहीं हो रही है। बस दुख इस बात की है कि घर कब जाएं जिसपर उपायुक्त द्वारा कहा गया कि आप धैर्य रखें।
*उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार, आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार,जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया द्वारा नगर भवन हासी पहाड़ी मिहिजाम का दौरा किया गया।*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार एवं आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह,अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार,श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया जामताड़ा द्वारा नगर भवन हासी पहाड़ी मिहिजाम का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां पर लगभग 55 लोगों में से 35 महिलाओं थी।सभी को सरकारी क्वॉरेंटाइन किया गया है। वहां लोगों को सभी क्वॉरेंटाइन सेंटरों के भांति सुबह का नाश्ता,दोपहर का भोजन, रात का भोजन कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था भी किया गया है।
कुछ महिलाओं द्वारा उपायुक्त से पूछा गया कि क्या हम लोगों को 14 दिनों के पहले नहीं छोड़ा जा सकता है जिसमें उपायुक्त ने लोगों को समझाते हुए कहा कि आप 14 दिन क्वॉरेंटाइन होने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ रहेंगे साथ ही आप लोगों को छोड़ा जाएगा।
मिहिजाम से लौटते क्रम में उपायुक्त जामताड़ा द्वारा 10 मजदूरों को पैदल जाते देखा गया जिस पर उपायुक्त ने तत्काल उन लोगों को बेसिक स्कूल क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी को दिया। साथ ही उनके रहने खाने-पीने का बंदोबस्त भी करने का निर्देश दिया गया।
चितरंजन में सिख समुदाय एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को को दूसरे जिलों/ राज्यों से फंसे हुए नागरिकों को मुफ्त में भोजन भी कराया जा रहा था। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को भी भोजन करवाया जा रहा था।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि आप लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें। यह अच्छी पहल है इसके लिए आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं। वहां पर गद्दा, चादर आदि की व्यवस्था की गई थी तथा साफ-सफाई दुरुस्त थे।
*उपायुक्त जामताड़ा एवं आईटीडीए निदेशक द्वारा नारायणपुर प्रखंड का दौरा किया गया।*
नारायणपुर प्रखंड के दौरा के क्रम में उपायुक्त जामताड़ा एवं निदेशक आईटीडीए द्वारा तीन लोगों को देखा गया उन तीनों लोगों को प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि यह लोगों को क्वॉरेंटाइन करें। कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ गांव में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा। जिसपर उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशों का पालन करे सोशल डिस्टेंस के द्वारा ही कोरोना वायरस के चेन को तोड़ा जा सकता है।
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, नगर पंचायत तथा जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जितने भी चिन्हित सरकारी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं या बनाए जा रहे हैं वहां साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा जो लोग क्वॉरेंटाइन किए गए हैं उसका सभी तरह की व्यवस्थाएं करवाएंगे। उन लोगों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसके लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसमें अपना सहयोग सुनिश्चित करेंगे।