निजाम खान
*■ ऑनलाइन पेमेंट में बरते सर्तकता व सावधानीः उपायुक्त….*
==================
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि वर्तमान समय में लाॅक डाउन के दरम्यान लोगों द्वारा ऑनलाइन खरीददारी के साथ अन्य कार्यों के लिए ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में आप सभी जिलावासियों से अपील है कि ऑनलाइन फ्राॅड से सर्तक और सावधान रहें, ताकि किसी का एटीएम कोड पूछकर ऑनलाइन खरीदी जैसी घटना न घटें। पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन फ्रॉड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है; जिसमें खासे पढ़े-लिखे लोग भी चिकनी-चुपड़ी बातों में आकर ठगे जा रहे हैं।
इसके अलावे लाॅक डाउन के दरम्यान ऑनलाइन सामानों की खरीद-बिक्री के लिए जो नंबर पूर्व में जारी किये गए हैं, उनपर ही काॅल करे और इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सामान डिलीवरी के बाद ही ऑफलाइन पेमेंट डिलीवरी बाॅय को करें।
ऐसे में आवश्यक है कि यदि किसी व्यक्ति का काॅल आपके मोबाईल पर आये और वह व्यक्ति स्वयं को किसी माॅल, थोक विक्रेता, दुकानदार बतलाकर आपके खाता एवं एटीएम लाॅक होने, अपडेट कराने आदि की बात बोलकर आपके खाते से संबंधित गुप्त जानकारी यथा-आपका खाता संख्या, एटीएम कार्ड संख्या, पिन संख्या, सीबीसी संख्या, ओटीपी, आधार संख्या या पैन संख्या के बारे में जानकारी मांगता है तो ऐसे व्यक्तियों को अपने बैंक खाता से संबंधित उपरोक्त विवरणी की जानकारी न दें एवं इस प्रकार के फोन करने वाले व्यक्ति का मोबाईल नम्बर आदि की जानकारी साइबर थाना या अपने क्षेत्र के नजदीकी थाना अथवा 100 डायल कर पुलिस को अवश्य दें; ताकि वे सूचना प्राप्त कर इस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें।
साइबर अपराध से स्वयं भी बचें तथा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को भी इसकी जानकारी देकर फ्राॅड से उन्हें बचाएं।
*■ सावधानी हीं सुरक्षा है-*
*1. इस प्रकार के काॅल आने पर फौरन पुलिस से संपर्क कर इसकी सूचना दें।*
*2. अपना बैंक एकाउंट नंबर, पासवर्ड आदि किसी को न बताएँ।*
*3. अपने इंटरनेट बैंकिंग और बैंकिग ट्रांजिक्शन का इस्तेमाल कभी भी सार्वजनिक स्थान जैसे कि साइबर कैफे, पार्क, सार्वजनिक मीटिंग और किसी भीड़-भाड़ वाले स्थान पर न करें।*
*4. अपना एटीएम का पिन कोड लिख कर नहीं रखें और न हीं किसी को ओटीपी बताएँ।*
*5. फर्जी काॅल से बचें।*
*6. किसी प्रकार के प्रलोभन वाले कॉल से बचे एवं बिना जाँच-परख के किसी को भी अपने बैंक खाता से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी न बताएँ।*
https://rastrasamvad.com/लॉक-डाउन-का-पालन-करना/
*कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के जागरूकता के लिए एक छोटा-सा प्रयास।कृपया एक्सेप्ट किया जाए।*