अब्दुल रज्जाक की रिपोर्ट
कुंडहित/जामताड़ा। प्रशानं द्वारा किया गया जनता कर्फ्यू का प्रचार -प्रसार।
कुंडहित थाना से जनता कर्फ्यू का प्रचार – प्रसारण किया गया ।साथ में पुलिश कर्मी भी उपस्थित थे।लोगो को यह संदेश दिया गया कि कल रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करें ताकि प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जाने वाले जनता कर्फ्यू से कोरणा वायरस से मुक्ति मिल सके।