निजाम खान
बिंदापाथर थाना के मंझलाडीह में व्यापारी से डेढ़ लाख रुपया लूटा गया था। जिसकी गुत्थी जामताड़ा पुलिस ने सुलझा ली है। इस में कुल 7 लोगों की संलिप्तता पाई गई है। जिसमें 2 हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक बाइक, दो मोबाइल और 4,140 रुपया नगद बरामद हुआ है। इस का खुलासा पुलिस अधीक्षक श्री अंशुमन कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।
29 फरवरी को एक व्यापारी परिमल महतो बकाया ले कर अपने साथी चंदन के साथ जामताड़ा लौट रहे थे। उसी दौरान बिंदापाथर थाना के मझलाडीह में घात लगाए अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपए उनसे लूट लिया। इसकी लिखित शिकायत पर बिंदापाथर थाना कांड संख्या 12/ 2020 दिनांक 29 फरवरी 2020 आई पी सी की धारा 392 दर्ज हुआ था। इसमें हिस्ट्रीशीटर अताउल अंसारी और रज्जाक अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । जिसने वारदात में कुल 7 लोगों की संलिप्तता स्वीकारा है। यह दोनों मिहिजाम थाना कांड संख्या 236/14 दिनांक 3 जून 2014 आई पी सी की धारा 395/412 का अभीयुक्त है। सभी पांचों फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी शुरू की है । लुट कांड के उद्भेदन से पुलिस को राहत मिला है। वहीं अपराधियों का मनोबल तोड़ने में पुलिस कामयाब हुई है।